विराट कोहली से हुए विवाद को लेकर गौतम गंभीर ने न्यूज 18 को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे को लेकर खुलकर बात की है। गंभीर ने कहा कि ग्राउंड पर इससे पूर्व भी मेरी लड़ाई हो चुकी है, लेकिन वह ऐसी लड़ाई को केवल मैदान तक ही सीमित रखते हैं। दो लोगों के बीच हुए बहस को भी मैदान तक रहना चाहिए और सीमा पार नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि टीआरपी के लिए बहुत से लोगों ने बातें कहीं और कई को इंटरव्यू के लिए बुलाया।
लड़ाई को बताया हीट ऑफ द मोमेंट
गंभीर ने कहा कि दो लोगों के बीच जो भी होता है, उसमें सफाई देने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह क्रिकेट के मैदान पर हुआ है, मैदान के बाहर नहीं हुआ। यह मैदान के बाहर होता तो आप इसे लड़ाई कह सकते हैं। हीट ऑफ द मोमेंट में दो लोग अपनी टीम के लिए जीतना चाहते हैं। उन्हें जीतने का अधिकार भी है।
सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा, बताया कोहली ने कप्तानी खुद छोड़ी या हटाया गया
गंभीर ने इसलिए लिया नवीन उल हक का पक्ष
गंभीर ने नवीन उल हक और विराट कोहली की लड़ाई में नवीन के साथ को लेकर कहा कि नवीन ने कुछ गलत नहीं किया। इसलिए उसका सपोर्ट करना मेरा फर्ज है। वह अपनी आखिरी सांस तक ऐसा करते रहेंगे। फिर चाहे नवीन हो या कोई और। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि आप सही हो तो मैं आपके साथ हूं। मैंने यही सीखा है और मैं ऐसा ही करता रहूंगा।