scriptकेएल राहुल के घटिया प्रदर्शन पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, बोले- छीनी जाए उपकप्तानी | former fast bowler venkatesh prasad demanded the removal of kl rahul from the post of vice captain | Patrika News
क्रिकेट

केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, बोले- छीनी जाए उपकप्तानी

IND vs AUS 1st Test : भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल को टेस्ट टीम में ज्यादा रन दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन औसत से काफी नीचे रहा है। प्रसाद ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राहुल की जगह टीम का उपकप्तान बनाने का आह्वान किया।

Feb 11, 2023 / 04:51 pm

lokesh verma

former-fast-bowler-venkatesh-prasad-demanded-the-removal-of-kl-rahul-from-the-post-of-vice-captain.jpg

केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, बोले- छीनी जाए उपकप्तानी।

IND vs AUS 1st Test : भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। वहीं, भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल को टेस्ट टीम में ज्यादा रन दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनका प्रदर्शन औसत से काफी नीचे रहा है। राहुल नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट की पहली पारी में 71 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2022 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और तब से उनकी पिछली आठ टेस्ट पारियों में उच्चतम स्कोर 23 है।

वेंकटेश प्रसाद ने आगे कहा कि केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन बराबरी से नीचे रहा है। 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 8 साल से औसत सामान्य है। बहुत से ऐसे लोगों के बारे में नहीं सोच सकते जो इतने मौके दिए गए हैं। प्रसाद ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राहुल की जगह टीम का उपकप्तान बनाने का आह्वान किया।

‘अश्विन के पास क्रिकेटिंग दिमाग’

उन्होंने कहा कि राहुल नामित उपकप्तान हैं। अश्विन के पास एक महान क्रिकेटिंग दिमाग है और उन्हें टेस्ट प्रारूप में उपकप्तान होना चाहिए। अगर नहीं तो उनकी जगह पुजारा या जडेजा को होना चाहिए। मयंक अग्रवाल का टेस्ट में राहुल से कहीं बेहतर प्रभाव है। बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने कहा कि उन्होंने टेस्ट टीम में राहुल की जगह पर सवाल उठाने के बारे में नहीं सोचा है।

यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम को अकेले समेटकर अश्विन ने तोड़ा इस दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड

‘राहुल पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा’

राठौर ने कहा कि मैं राहुल पर टिप्पणी नहीं कर पाऊंगा। पिछले 10 टेस्ट में जो राहुल खेले हैं, उसने कुछ शतक और कुछ अर्धशतक बनाए हैं। उनके पास दक्षिण अफ्रीका में एक शतक है, उनके पास इंग्लैंड में एक शतक है, इसमें कुछ अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़े – रविंद्र जडेजा पर बॉल टेंपरिंग के आरोप लगने के बाद आईसीसी का बड़ा एक्शन

Hindi News/ Sports / Cricket News / केएल राहुल के घटिया प्रदर्शन पर फूटा इस दिग्गज का गुस्सा, बोले- छीनी जाए उपकप्तानी

ट्रेंडिंग वीडियो