वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था शतक –
जॉन मरे 83 वर्ष के थे। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, मरे ने मंगलवार को काउंटी चैम्पियनशिप का मैच देखा था। लेकिन वह घर जाने के बाद वह अचानक बीमार पड़े गए और शाम को उनका निधन हो गया। इंग्लैंड के लिए 21 टेस्ट मैच खेलने वाले मरे ने 1966 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक भी बनाया था।
आईसीसी ने किया ट्वीट-
मिडिलसेक्स के अध्यक्ष जॉन एम्बुरे ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवार के प्रति सहानुभूति भी प्रकट की है। आपको बता दें कि मरे ने 635 प्रथम श्रेणी मैचों में 18872 रन भी बनाए थे। साथ ही विकेट के पीछे 1500 शिकार किए थे। मरे के निधन पर आईसीसी ने भी ट्वीट करते हुए अपना शोक व्यक्त किया।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान-
हालांकि इसी बीच आज इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत से होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड की 13 सदस्यीय टीम में संन्यास ले चुके आदिल रशीद को शामिल किया गया है। साथ ही मोइन अली भी टीम में शामिल है। कप्तानी का जिम्मा जो रूट के पास है। अब देखना है कि राशिद की वापसी टीम इंडिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती बन कर उभरती है।