‘पांड्या की फिटनेस पर रखें नजर’
वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने चयनकर्ताओं को चेतावनी दी है कि पांड्या को कप्तानी देते समय गुजरात टाइटंस के कप्तान की फिटनेस पर पैनी नजर रखें। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक बातचीत के दौरान कहा कि हार्दिक ने कप्तानी की है। चाहे वह आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए हो या भारत के लिए। शुरुआत में मुझे लगा कि यह बेहद अच्छा था। वह बहुत फुर्तीले दिखे।
यह भी पढ़े – टीम इंडिया में यो यो के बाद अब डेक्सा टेस्ट पास करने पर ही मिलेगी एंट्री, जानें क्या है ये
‘पीठ की समस्या कर सकती है परेशान’
उन्होंने कहा कि जब उनकी कप्तानी की बात हो रही थी तो मैं उनकी कार्यशैली से काफी प्रभावित था, लेकिन साथ ही भारत को यह ध्यान रखना होगा कि अगर आप उन्हें लंबे समय तक कप्तान बना रहे हैं तो उन्हें अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देना होगा। चाहे आप उनकी बात करें या टीम मैनेजमेंट की। आगे बढ़ना बहुत महत्वपूर्ण होगा। पठान ने कहा कि उनकी पीठ की समस्या उन्हें फिर से परेशान कर सकती है। इसलिए पांड्या पर बहुत अधिक दबाव डालते समय चयनकर्ताओं को सावधान रहना होगा।
यह भी पढ़े – भारत को झटका, आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेगा ये नंबर वन खिलाड़ी