scriptFIH Olympic Qualifiers 2024: महिला टीम नहीं कर पायी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई, जापान से 0-1 से हारी | FIH Olympic Qualifiers 2024: Women's team could not qualify for Paris Olympics, lost to Japan 0-1 | Patrika News
क्रिकेट

FIH Olympic Qualifiers 2024: महिला टीम नहीं कर पायी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई, जापान से 0-1 से हारी

रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत टीम को कांस्य पदक मुकाबले में जापान से हार का सामना करना पड़ा। जापान की ओर से छठे मिनट में काना उराता ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

Jan 19, 2024 / 08:43 pm

Siddharth Rai

india_hockey_.jpg

FIH Olympic Qualifiers 2024: भारतीय महिला हॉकी टीम की पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने की उम्मीद शुक्रवार को कांस्य पदक मुकाबले में जापान से 0-1 से हार के बाद समाप्त हो गई। पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम को इस मैच में जीत हासिल करनी थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। पेरिस ओलंपिक 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाला है।

रांची के बिरसा मुंडा इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत टीम को कांस्य पदक मुकाबले में जापान से हार का सामना करना पड़ा। जापान की ओर से छठे मिनट में काना उराता ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई।

गोल खाने के बाद भारतीय टीम ने तेज आक्रमण करने की प्रयास किया और दो अच्छे मौके बनाए लेकिन दीपिका या लालरेमसियामी में से कोई भी लक्ष्य को भेदने में कामयाब नहीं हो पाई। भारत को मैच के दौरान नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन जापान की रक्षापंक्ति उसके हर प्रयास को विफल कर दिया। जापान ने शानदार बचाव करते हुए मैच के अंत तक अपनी बढ़त बरकरार रखते हुए मुकाबला जीत लिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / FIH Olympic Qualifiers 2024: महिला टीम नहीं कर पायी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई, जापान से 0-1 से हारी

ट्रेंडिंग वीडियो