scriptSL vs WI: एविन लुईस का तूफानी शतक, वेस्टइंडीज को श्रीलंका में 19 साल बाद वनडे में मिली जीत | Evin Lewis century and West Indies consolation win against Sri Lanka in 3rd odi | Patrika News
क्रिकेट

SL vs WI: एविन लुईस का तूफानी शतक, वेस्टइंडीज को श्रीलंका में 19 साल बाद वनडे में मिली जीत

वेस्टइंडीज ने 19 साल बाद श्रीलंका में पहला वनडे जीता है। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में आखिरी बार 2005 में वनडे मैच जीता था।

नई दिल्लीOct 27, 2024 / 03:21 pm

satyabrat tripathi

SL vs WI, 3rd ODI: एविन लुईस के शानदार नाबाद शतकीय पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने पाल्लेकल में वर्षा प्रभावित तीसरे और आखिरी वनडे मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। वेस्टइंडीज की 19 साल बाद श्रीलंका में यह पहली जीत है। वेस्टइंडीज ने श्रीलंका में आखिरी बार 2005 में मैच जीता था। इतना नहीं कैरेबियाई टीम ने 2024 का अपना पहला वनडे मैच जीता और श्रीलंका में 11 मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला भी खत्म किया। वेस्टइंडीज की इस जीत के बावजूद श्रीलंका ने 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। 
पढ़ें: पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए किया टीम का ऐलान, बाबर आजम समेत तीन स्टार खिलाड़ियों का कटा पत्ता

वेस्टइंडीज ने टॉस जीता और श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 156 रन ही बना पाई थी तभी बारिश ने मुकाबले में खलल डाला और बाद में मैच को 23 ओवर का कर दिया गया। वहीं, वेस्टइंडीज को 195 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे कैरिबियाई टीम ने एक ओवर शेष रहते दो विकेट पर हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में 2 विकेट पर 196 रन बनाए। 

पथुम निसांका और कुशल मेंडिस ने ठोके अर्द्धशतक

श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने अर्द्धशतक लगाए। पथुम निसांका ने 62 गेंद में 8 चौके और एक छक्के संग 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं‌ कुसल मेंडिस ने 19 गेंद में अपना 15वां अर्धशतक पूरा किया। वह 22 गेंद में 9 चौक और एक छक्के संग 56 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा श्रीलंकाई ओपनर अविष्का फर्नांडो ने 34 रन की पारी खेली। उन्होंने पथुम निसांका संग और पहले विकेट के लिए 17.1 ओवर में 81 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई दिलाई। 
पढ़े: WTC 2025 Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से 4 टीमें बाहर, सिर्फ भारत-ऑस्ट्रेलिया नहीं ये 4 टीमें दावेदार


वेस्टइंडीज की जीत के हीरो एविन लुईस

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 36 रन के स्कोर पर ब्रेंडन किंग का विकेट गंवा दिया। ब्रेडन किंग 16 रन बनाकर आउट हुए। ऐसे में 2021 के बाद पहली पार वनडे खेल रहे लुईस ने कप्तान शाई होप (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़कर पारी को संवारा। होप के आउट होने के बाद लुईस और शेरफेन रदरफोर्ड ने मोर्चा संभाला और एक ओवर शेष रहते टीम को जीत दिलाई दी।
एविन लुईस ने 61 में 9 चौके और 4 छक्के संग 102 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने वनडे करियर का अपना पांचवा शतक लगाया। उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा रदरफोर्ड ने सिर्फ 26 गेंद में अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। रदरफोर्ड ने नाबाद अर्द्धशतकीय पारी के दौरान 4 चौके और 3 आकर्षक छक्के लगाए।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs WI: एविन लुईस का तूफानी शतक, वेस्टइंडीज को श्रीलंका में 19 साल बाद वनडे में मिली जीत

ट्रेंडिंग वीडियो