scriptENGW vs INDW 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी | ENGW vs INDW 1st ODI india women beats england women by 7 wickets | Patrika News
क्रिकेट

ENGW vs INDW 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

ENGW vs INDW 1st ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इंग्लैंड दौरे के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच काउंटी ग्राउंड, होव में खेला गया। इस मैच को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत लिया है।

Sep 18, 2022 / 10:40 pm

Mohit Kumar

England Women vs India Women

England Women vs India Women

ENGW vs INDW 1st ODI: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज भारत और इंग्लैंड के बीच काउंटी ग्राउंड, होव में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए, जिसे भारतीय महिला टीम ने 44.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेली
टीम इंडिया ने की शानदार गेंदबाजी:

मैच में टीम इंडिया की तरफ से शानदार गेंदबाजी की गई और कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का जो फैसला किया उस भरोसे को भारतीय महिला गेंदबाजों ने सही कर दिखाया। और इंग्लैंड को 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन ही बनाने दिए, इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 50 रन डेविडसन रिचर्ड्स ने बनाए। वहीं भारत की तरफ से इस मैच में दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए, जबकि हरलीन देओल, स्नेहा राणा, राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और झूलन गोस्वामी को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें

झूलन गोस्वामी के बारे में 3 महत्वपूर्ण बातें

स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी:

इंग्लैंड से मिले 228 रनों के जवाब में इंडिया की शुरुआत शानदार सही नही रही, शेफाली वर्मा 1 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए यशिका भाटिया और स्मृति मंधाना के बीच 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। भाटिया ने 47 गेंदों में 50 रन बनाए, वहीं स्मृति मंधाना ने 10 चौके और एक सिक्स की मदद से शानदार 91 रनों की पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 68 रन बनाकर नाबाद रहीं।

यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी अब भी खेल सकते हैं T20 वर्ल्ड कप, जानें कैसे

https://twitter.com/hashtag/ENGvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस जीत के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा मुकाबला दोनों टीमों के बीच एक 21 सितंबर को सेंट लॉरेंस ग्राउंड, कैंटरबरी में खेला जाएगा। और इस मैच को जीतकर टीम इंडिया झूलन गोस्वामी को शानदार तोहफा देना चाहेगी जो अपनी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज खेल रही हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENGW vs INDW 1st ODI: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, स्मृति मंधाना ने खेली शानदार पारी

ट्रेंडिंग वीडियो