scriptPAK vs ENG: पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, यह दिग्गज हुआ बाहर, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों को मिला मौका | England team announced squad for Pakistan tour ben stokes returned as a captain ENG vs PAK test | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs ENG: पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, यह दिग्गज हुआ बाहर, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों को मिला मौका

इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तान दौरे के लिए हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरे बेन स्टोक्स और उंगली में फ्रैक्चर वाले सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली भी रिकवरी के बाद टीम में वापस आए हैं। ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स की अनकैप्ड जोड़ी भी इस टीम में शामिल है।

नई दिल्लीSep 11, 2024 / 11:01 am

Siddharth Rai

Pakistan vs England Test Series: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान हो गया है। सात अक्टूबर से शुरू होने वाले इस दौरे के लिए इंग्लैंड ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों सहित 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।
इंग्लैंड की टीम में पाकिस्तान दौरे के लिए हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरे बेन स्टोक्स और उंगली में फ्रैक्चर वाले सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली भी रिकवरी के बाद टीम में वापस आए हैं। ब्रायडन कार्स और जॉर्डन कॉक्स की अनकैप्ड जोड़ी भी इस टीम में शामिल है। वहीं श्रीलंका के खिलाफ अंतिम टेस्ट में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज जोश हल को उनके पहले विदेशी दौरे के लिए बरकरार रखा गया है।
स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी शोएब बशीर के साथ रेहान अहमद और जैक लीच पर होगी। बता दें पाकिस्तान को हाल ही में एक गहरा जख्म मिला है। बांग्लादेश ने टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया है। वहीं इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। लेकिन उन्हें आखिरी मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में यह सीरीज बेहद रोमचक होने वाली है।
पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है:- बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जोश हल, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स।

Hindi News/ Sports / Cricket News / PAK vs ENG: पाकिस्तान दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, यह दिग्गज हुआ बाहर, इन दो खतरनाक खिलाड़ियों को मिला मौका

ट्रेंडिंग वीडियो