रीस टॉपले की चार साल बाद हुई वापसी
इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में एक नाम चौंकाने वाल है। वह नाम रीस टॉपले (Reeze Topley) का। इंग्लैंड की टीम में उनकी वापसी चार साल बाद हुई है। वह सभी का नाम शामिल नहीं था। उनको सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं रीस टॉपले की चार साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। वह 2016 के टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2016) में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे। रीस इंग्लैंड के लिए 10 एकदिवसीय मैच खेल चुके हैं। दौरान वह 16 विकेट ले चुके हैं। रीसल को जब बाहर किया गया था, तब वह शानदार फॉर्म में थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 फरवरी 2016 को खेले अपने अंतिम एकदिवसीय मैच में उन्होंने 7 ओवर फेंककर तीन विकेट निकाले थे।
वनडे ट्रेनिंग दल में से किया गया खिलाड़ियों का चयन
बता दें कि इंग्लैंड ने कुछ दिन पहले ही वनडे सीरीज की ट्रेनिंग के लिए संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। सोमवार को चयनकर्ता जेम्स टेलर ने इन्हीं संभावित खिलाड़ियों में से आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन एकदिवसीय सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम
इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रन, लियाम डासन, जो डेनली, शाकीब महमूद, आदिल रशीद, जेसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विन्स और डेविड विली।