मोईन अली की वापसी
बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के कारण मोईन अली (Moeen Ali) ने टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। वह पिछले साल अगस्त से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। लेकिन ट्रेनिंग करने वाले समूह में उनका नाम भी शामिल है। इससे जाहिर होता है कि मोईन अली ने अब टेस्ट क्रिकेट में वापसी का मन बना लिया है। इस अभ्यास समूह के लिए 30 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें आठ खिलाड़ी एकदम नए हैं। इन आठ में से साकिब महमूद (Saquib Mahmood), लुईस ग्रेगरी (Louis Gregary) और मैट पार्किंसन (Mat Parkinson) सीमित ओवरों के क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर चुके हैं।
तैयारी में मदद के लिए तीन कोच को जोड़ा गया
इंग्लैंड 30 सदस्यीय टीम की तैयारी की मदद के लिए तीन काउंटी कोचों को जोड़ा है। लंकाशर के कोच ग्लेन चैपल (Glenn Chappell), ग्लोसेस्टरशर के कोच रिचर्ड डॉसन (Richard Dawson) और केंट के कोच मैथ्यू वॉकर (Mathew Walker) को टीम के साथ जोड़ा गया है। ये तीनों मंगलवार से साउथेम्पटन कि एजियास बाउल में टीम से जुड़ेंगे।
सभी रहेंगे जैविक सुरक्षित वातावरण में
मंगलवार से लेकर आठ जुलाई से पहला टेस्ट सीरीज शुरू होने तक दोनों देशों के खिलाड़ी, कोच, सहायक स्टाफ, स्कोरर, कमेंटेटर आदि मैच से जुड़े सभी लोग मैदान और इससे जुड़े होटल में जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में रहेंगे। खिलाड़ी इसी सुरक्षित वातावरण में तैयारी और ट्रेनिंग करेंगे। इस बीच सभी का एक नियमित अंतराल पर कोरोना वायरस महामारी का टेस्ट होता रहेगा।
इस प्रकार है इंग्लैंड की टीम
मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, सैम कुरेन, जो डेनली, बेन फॉक्स, लुईस ग्रेगरी, कीटोन जेनिंग्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, साकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, जेमी ओवर्टन, मैथ्यू पार्किंसन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, डोम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ऑली स्टोन, अमर विर्डी, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।