scriptBCCI ने फिर बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किलें, IPL के इस नियम के चलते ECB ने इंग्लिश खिलाड़ियों के PSL खेलने पर लगाया बैन | England cricketers have been barred from participating in the Pakistan Super League by ECB | Patrika News
क्रिकेट

BCCI ने फिर बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किलें, IPL के इस नियम के चलते ECB ने इंग्लिश खिलाड़ियों के PSL खेलने पर लगाया बैन

ईसीबी ने अपने घरेलू सत्र के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), श्रीलंका प्रीमियर लीग और अन्य फ्रेंचाइजी लीग में अपने खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

नई दिल्लीNov 29, 2024 / 04:09 pm

satyabrat tripathi

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पाकिस्तान क्रिकेट को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, ईसीबी ने अपने घरेलू सत्र के दौरान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), श्रीलंका प्रीमियर लीग और अन्य फ्रेंचाइजी लीग में अपने खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस फैसले की वजह काउंटी चैंपियनशिप, विटैलिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसी अपनी घरेलू प्रतियोगिताओं की गुणवत्ता और संपूर्णता को बनाए रखना है। हालाकि ECB ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए अलग से नियम बनाए हैं।
ईसीबी की यह नीति खिलाड़ियों को दो समानांतर लीग में हिस्सेदारी से रोकती है। उदाहरण के लिए, पहले खिलाड़ी अपनी टीमों के पहले इवेंट से बाहर होने के बाद दूसरे इवेंट में भाग ले सकते थे। हालाकि, अब यह संभव नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह दिशा-निर्देश में केवल सफेद गेंद वाले अनुबंधों को अनुमति दी गई है, जैसे साकिब महमूद को पीएसएल और इस तरह की लीग में खेलने की अनुमति है। लेकिन बोर्ड के साथ अनुबंध वाले वे खिलाड़ी जिनके पास प्रथम श्रेणी क्रिकेट शामिल है। उन्हें ऐसी लीग में भाग लेने के लिए आवश्यक एनओसी नहीं दी जाएगी। ECB ने विदेशी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए किसी भी घरेलू सफेद गेंद के खेल को छोड़ने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़े: IND vs AUS: केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन पर पुजारा ने दिया बड़ा बयान, कहा अगर रोहित ओपन करते….

ECB के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष रिचर्ड गूल्ड ने कहा कि हमारी तरफ से खिलाड़ियों और पेशेवर काउंटी टीमों को एनओसी जारी नहीं किए जाने पर स्पष्टता मिल जाएगी। इससे हम उन खिलाड़ियों को समर्थन देने के बीच सही संतुलन बना सकेंगे जो अनुभव अर्जित करने और अवसरों का लाभ उठाना चाहते हैं।इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर क्रिकेट की अखंडता की रक्षा भी कर सकेंगे। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि पिछले वर्ष इंग्लैंड के 74 योग्य खिलाड़ी दुनिया भर में फ्रेंचाइजी टूर्नामेंटों में शामिल हुए थे।

BCCI बना ECB के फैसले की वजह

हालाकि ECB के अहम फैसले में इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर अपवाद है। इंग्लैंड के खिलाड़ियों को हर साल मार्च-मई में होने वाले आईपीएल में खेलने की अनुमति है। ECB के इस फैसले को BCCI की ओर से IPL को लेकर बनाए गए नए नियमों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें यह कहा गया है कि यदि कोई खिलाड़ी नीलामी में बिकने के बाद लीग से नाम वापस लेता है तो उसे दो सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा। जो भी विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा होगा, वह इन नियमों के अधीन होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी चोटिल हो जाता है और लीग में हिस्सा लेने में असमर्थ है तो उसे अपने घरेलू बोर्ड से इसे सत्यापित कराना होगा।

आईपीएल और पीएसएल में टकराव संभव

पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का आयोजन आमतौर पर फरवरी-मार्च में होता है। लेकिन पाकिस्तान में अगले साल इसी दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन के चलते पीएसएल के कार्यक्रम में बदलाव संभव है। इस वजह से पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल के आयोजन की तारीखों में टकराव हो सकता है। भारत में आईपीएल का आयोजन 14 मार्च से शुरू होकर 25 मई 2025 को समाप्त होगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI ने फिर बढ़ाई पाकिस्तान की मुश्किलें, IPL के इस नियम के चलते ECB ने इंग्लिश खिलाड़ियों के PSL खेलने पर लगाया बैन

ट्रेंडिंग वीडियो