scriptड्रग्स के चलते लगा था बैन, अब वर्ल्ड कप से पहले संन्यास की घोषण कर एलेक्स हेल्स ने सबको चौंकाया | England batter Alex Hales has announced his retirement from international cricket before world cup 2023 | Patrika News
क्रिकेट

ड्रग्स के चलते लगा था बैन, अब वर्ल्ड कप से पहले संन्यास की घोषण कर एलेक्स हेल्स ने सबको चौंकाया

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। एलेक्स हेल्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दी।

Aug 04, 2023 / 05:53 pm

Siddharth Rai

hales.png

Alex Hales Has Announced His Retirement: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बार वर्ल्ड कप पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने संन्यास की घोषण कर सब को चौंका दिया है। 34 साल के हेल्स ने इस बात की जानकार अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

हेल्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘तीनों फॉर्मेट में कुल 156 मुकाबले मैंने इंग्लैंड के लिए खेले, ये सौभाग्य की बात है। मैंने जीवन भर के लिए कुछ यादें और कुछ दोस्ती बना लिए है और मुझे लगता है कि अब आगे बढ़ने का सही समय है। इंग्लैंड की जर्सी में बिताए अपने पूरे समय के दौरान मैंने कुछ उच्चतम चढ़ावों के साथ-साथ कुछ सबसे निचले लम्हों का भी अनुभव किया है। यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मुझे बहुत संतुष्टि महसूस हो रही है कि इंग्लैंड के लिए मेरा आखिरी गेम विश्व कप फाइनल जीतना था।’

हेल्स ने पाकिस्तान क्रिकेट लीग में खेलने के लिए इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। हेल्स ने कहा कि वह घरेलू क्रिकेट में नॉटिंघमशायर के साथ-साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

हेल्स को राष्ट्रीय टीम में पिछले कुछ समय से लगातार मौके नहीं मिल रहे थे। इसी के चलते उन्होंने खेल को अलविदा कहने का निर्णय लिया। हेल्स ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फ़ाइनल मुक़ाबला था। उस टूर्नामेंट में एलेक्स हेल्स ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हेल्स ने महज 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन बनाए थे। भारत को उस मैच में 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि फाइनल में हेल्स का बल्ला नहीं चला था, लेकिन उनकी टीम पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब जीतने में सफल रही थी।

हेल्स का करियर-
34 साल के हेल्स ने इंग्लैंड टीम की ओर से 11 टेस्ट, 70 वनडे और 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 27.29 की औसत से 573 रन बनाए थे। 94 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 5 अर्धशतक जमाए। वनडे क्रिकेट में उन्होंने 37.80 की औसत से 2,419 रन बनाए थे। 171 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक जमाए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में उन्होंने 30.96 की औसत से 2,074 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ड्रग्स के चलते लगा था बैन, अब वर्ल्ड कप से पहले संन्यास की घोषण कर एलेक्स हेल्स ने सबको चौंकाया

ट्रेंडिंग वीडियो