इंग्लैंड अपने कम ही क्रिकेटरों को आईपीएल मे खेलने की अनुमति देता था। बाद में इंग्लैंड ने अपने रवैये को बदलते हुए 2016 में क्रिकेटरों में IPL में खेलने की अनुमति देना शुरू कर दिया। 2016 में सबसे पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने अच्छी कीमत देकर जोस बटलर को अपनी टीम में शामिल किया। IPL-2016 और 2017 का सीजन बटलर के लिए खास नहीं रहा। 2018 में जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ( Rajasthan Royals ) की टीम ने खरीदा। शुरुआत में मिडिल ओवर्स में खेलते हुए बटलर को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाद में राजस्थान रॉयल्स ने बटलर को ओपनिंग में भेजने का फैसला किया। ओपनिंग में बटलर का खेल निखरकर सामने आया और उन्होंने टूर्नामेंट में लगातार पांच अर्धशतक जमाये।
जोस बटलर ने 140 वनडे मैचों में 9 शतकों के साथ 3784 रन बनाए हैं। वहीं 31 टेस्ट में 1 शतक के साथ बटलर के 2876 रन हैं। बटलर ने 66 T-20 मैचों में 7 अर्धशतकों के साथ1260 रन जोड़े हैं। बटलर के IPL करियर की बात करें को 45 मैचों में 9 अर्धशतकों के साथ उन्होंने 919 रन बनाए हैं।