पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और आईपीएल में रनों की बारिश करने वाले फिल साल्ट सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स और कप्तान जोस बटलर ने मोर्चा संभाला और टीम को 10 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया। बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 11वें ओवर की पहली गेंद पर जैक्स 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हो गए। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में फॉर्म से जूझ रहे जॉनी बेयरस्टो का फ्लॉप शो यहां भी जारी रही और 18 गेंदों में 21 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए।
आमिर और शादाब की हुई जमकर पिटाई
इसके बाद हैरी ब्रुक, क्रिस जॉर्डन और माईन अली कुछ खास नहीं कर सके लेकिन जोफ्रा आर्चर ने 4 गेंदों में 2 छक्के और एक ही चौके की मदद से 12 रन बनाकर टीम को 180 के पार पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 183 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो इमाद वसीम और हारिस रऊफ को 2-2 सफलता मिली। रिटायरमेंट से वापसी करने वाली मोहम्मद आमिर को कोई सफलता नहीं मिली तो शादाब खान की खूब पिटाई हुई और 4 ओवर में उन्होंने 55 रन लुटाए।
160 रन पर ढेर हुई पाकिस्तान
184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर ही दोनों ओपनर्स पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया बाबर 26 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए तो शाबाद खान 3 रन ही बना सके। आजम खान को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा तो फखर जमान 45 रन बनाकर लियम लिविंगस्टन का शिकार हो गए। इसके बाद इमाद वसीम को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेज पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पाकिस्तान की पूरी टीम 160 रन पर ढेर हो गई।