इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के स्टार ऑल राउंडर कॉलिन दी ग्रैंडहोम (Colin de grandhomme) चोटिल हो गए हैं। इस चोट के चलते उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए 2 टेस्ट मैचों से बाहर होना पड़ा है। उनकी जगह अब न्यूजीलैंड टीम ने Michel Bracewell को टीम में शामिल किया गया है।
न्यूजीलैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड के अनुसार “ठीक होने के लिए उसे 10-12 सप्ताह” की आवश्यकता होगी, लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन दूसरे सत्र में उनकी एड़ी में गेंदबाजी में के दौरान चोट लग गई और बाद में उन्हें टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया, जो न्यूजीलैंड हार गया था। एमआरआई स्कैन में पता चला है कि कॉलिन दी ग्रैंडहोम (Colin de grandhomme) की ऐड़ी में काफी गहरी चोट लगी है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट शुक्रवार (10 जून) से ट्रेंट ब्रिज में शुरू हो रहा है।
इंग्लैंड दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टीम –
गौरतलब गौरतलब है कि न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था इस मैच में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
न्यूजीलैंड टीम- केन विलियमसन (कप्तान), हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरी मिचेल, टॉम ब्लनडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉन्वे, कैम फ्लेचर, टॉम लैथम, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, कइल जैमिन्सन, एजाज़ पटेल, टिम साउथी, नील वेगनर
ये भी पढ़ें – IND vs SA: साउथ अफ्रीका का काल बनेंगे ये 3 बल्लेबाज, 1 तो अपनी टीम को बना चुका है IPL चैंपियन