स्कॉटलैंड के खिलाफ 2 बार नहीं खुला खाता
दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज फ्रेजर-मैकगर्क ने अपने टी20 करियर की शुरुआत में सिर्फ 16 रन बनाए, जिसमें पिछले हफ्ते स्कॉटलैंड पर ऑस्ट्रेलिया की 3-0 की जीत में उनके दो शून्य शामिल हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने मार्श के हवाले से कहा, “हम जानते हैं कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है और उसका भविष्य उज्ज्वल है। मुझे टीम में उसकी भूमिका पसंद है। मैदान के अंदर और बाहर, वह एक शानदार युवा खिलाड़ी है और इस माहौल में रहकर वह बहुत कुछ सीखेगा। मार्श ने कहा, “हमारी ओर से उस पर कोई दबाव नहीं है। उसे किसी को यह साबित करने की जरूरत नहीं है कि वह इस स्तर पर काफी अच्छा है। उसे यहां किसी कारण से चुना गया है, और लोगों पर दबाव डाले बिना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काफी कठिन है। इसलिए हम चाहते हैं कि वह इसका आनंद ले, जितना हो सके उतना सीखे और हर अवसर का पूरा लाभ उठाए।”