scriptENG vs AUS 2nd T20 Pitch Report: कार्डिफ में कहर बरपाएंगे जोफ्रा आर्चर या कंगारू बल्लेबाज फिर मचाएंगे हाहाकार? | eng vs aus pitch report Sophia Gardens Cardiff pitch analysis england vs australia 2nd t20 jofra archer travis head | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs AUS 2nd T20 Pitch Report: कार्डिफ में कहर बरपाएंगे जोफ्रा आर्चर या कंगारू बल्लेबाज फिर मचाएंगे हाहाकार?

Cardiff Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रात 11 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा। मैच से पहले पढ़ें पिच का हाल।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 03:18 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs AUS 2nd T20 Pitch Report
ENG vs AUS 2nd T20 Cardiff Pitch Report: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कार्डिफ के सोफिया गार्डेंस में खेला जाएगा। पहले मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खराब शुरुआत के बाद अच्छी वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 200 के पहले रोक दिया लेकिन बल्लेबाज फ्लॉप रहे, जिसकी वजह से मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा। अब दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम बदला लेने के लिए तैयार है और साथ में उनके सामने सीरीज बराबरी का भी लक्ष्य होगा। कार्डिफ में जोफ्रा आर्चर की अगुवाई वाली गेंदबाजी आक्रमण, कंगारू बल्लेबाजों को रोक पाएगी या पहले मैच की तरह हेड और शॉर्ट की आंधी आएगी? पढ़ें कार्डिफ के सोफिया गार्डेन की पिच रिपोर्ट।
साउथंप्टन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने तुफानी शुरुआत की और 6 ओवर में 86 रन कूट डाले। हालांकि उसके बाद लियम लिविंगस्टन और जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की और 200 के पार जाती दिख रही ऑस्ट्रेलिया को इंग्लिश गेंदबाजों ने 179 रन पर ढेर कर दिया। जोस बटलर के बिना ये सीरीज खेल रही इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप थोड़ी कमजोर नजर आई और 180 रन के लक्ष्य के सामने बिखर गई। इस दौरान सैम करन न गेंदबाजी में खास कर पाए न बल्लेबाज में कमाल कर पाए। दूसरे टी20 में इंग्लिश टीम अपने गलतियों सुधार कर मैदान पर उतरना चाहेगी।

175 रन से ज्यादा आज तक नहीं हुआ चेज

कार्डिफ में अब तक सिर्फ 10 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मैच जीते हैं। यहा का पहला पारी में औसत स्कोर 145 रन है तो दूसरी पारी में 138 का है लेकिन हाल-फिलहाल में जिस तरह का क्रिकेट खेला जा रहा है, उसे देखते हुए यहां 200 के आसपास का रन बनता हुआ देखा जा सकता है। इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 207 रन का बनाया था तो सबसे छोटा स्कोर पाकिस्तान के नाम दर्ज है। 175 रन इस पिच की सबसे बड़ी चेज रही है। दोनों टीमों की बैटिंग लाइनअप को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

Hindi News/ Sports / Cricket News / ENG vs AUS 2nd T20 Pitch Report: कार्डिफ में कहर बरपाएंगे जोफ्रा आर्चर या कंगारू बल्लेबाज फिर मचाएंगे हाहाकार?

ट्रेंडिंग वीडियो