scriptENG vs AUS ODI Squad 2024: इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, वनडे टीम से भी बाहर हुए बटलर, लिविंगस्टन की हुई वापसी | eng vs aus odi series harry brook-to-captain-england-in-odis-against-australia-after-buttler-ruled-out-livingstone-comes-back | Patrika News
क्रिकेट

ENG vs AUS ODI Squad 2024: इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, वनडे टीम से भी बाहर हुए बटलर, लिविंगस्टन की हुई वापसी

England vs Australia ODI Series 2024: जोस बटलर को इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद से धीमी रही, जिसके कारण अब उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

नई दिल्लीSep 16, 2024 / 04:04 pm

Vivek Kumar Singh

ENG vs AUS ODI Squad 2024
England Cricket Team New Captain: इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज हैरी ब्रुक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कप्तानी करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान जोस बटलर अपने दाहिने पैर की पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं। जोस बटलर को यह चोट “द हंड्रेड” टूर्नामेंट की तैयारी के दौरान लगी थी, जिससे वह न केवल इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए। उनकी जगह फिल साल्ट ने बतौर विकेटकीपर और कप्तान टीम की कमान संभाली है। पहले बटलर को इंग्लैंड की वनडे टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उनकी रिकवरी उम्मीद से धीमी रही, जिसके कारण अब उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया है। बटलर ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेला था, जिसे इंग्लैंड 27 जून को गुयाना में हार गया था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज हैरी ब्रुक के लिए इंग्लैंड की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कप्तानी करने का पहला मौका होगा। 25 वर्षीय ब्रुक ने अब तक 15 वनडे खेले हैं और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वह उपकप्तान रह चुके हैं। तब ओली पोप ने चोटिल बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी की थी। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने यह भी बताया कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोश हल भी पिंडली की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में डेब्यू किया था। हल को अक्टूबर में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।
ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में लिया गया है। यह सीरीज 19 सितंबर को ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगी। इसके बाद अन्य मैच ट्रेंट ब्रिज, हेडिंग्ले, लॉर्ड्स और चेस्टर-ली-स्ट्रीट में खेले जाएंगे। लिविंगस्टोन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। खासकर कार्डिफ में खेले गए दूसरे मैच में 87 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी। वह पहले वनडे टीम से बाहर थे।

इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम

हैरी ब्रुक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथल, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, लियाम लिविंगस्टोन, विल जैक्स, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जेमी स्मिथ, रीस टोपली, जॉन टर्नर और ओली स्टोन।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG vs AUS ODI Squad 2024: इंग्लैंड को मिला नया कप्तान, वनडे टीम से भी बाहर हुए बटलर, लिविंगस्टन की हुई वापसी

ट्रेंडिंग वीडियो