20 वर्षीय श्रेयंका पाटिल ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हांगकांग की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। यह श्रेयंका का भारत ए महिला टीम के लिए डेब्यू मैच था। श्रेयंका ने पहले ही मैच में 3 ओवर में केवल 2 रन देकर 5 विकेट लिए। श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाजी के चलते हांगकांग महज 34 रन पर ऑलआउट हो गई।
32 गेंदों में खेल खत्म
हांगकांग के 35 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने पावरप्ले खत्म होने से पहले 5.2 ओवर यानी 32 गेंदों पर लक्ष्य हासिल कर लिया। उमा क्षेत्री ने 15 गेंदों पर नाबाद 16 रन बनाए और गोंगदी त्रषा ने 13 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहीं। टीम इंडिया का एकमात्र विकेट श्वेता सहरावत (2) के रूप में गिरा।
कोहली के साथ हुए विवाद पर गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सीमा पार नहीं करनी चाहिए थी
21 जून को होगा फाइनल
टीम इंडिया अब अपना अगला मैच थाईलैंड ए के खिलाफ खेलेगी। वहीं 17 जून को भारत का मुकाबला पाकिस्तान ए से होगा। इसके बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष 2 टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए की टॉप की टीम ग्रुप बी की दूसरे नंबर की टीम से सेमीफाइनल खेलेगी। इसके बाद खिताबी मुकाबला 21 जून को खेला जाएगा।