यह खबर भी पढ़ें:—द्रविड़ से धैर्य, दृढ़ संकल्प का पाठ सीखना चाहते हैं राणा, सकारिया
पंत और ऋद्धिमान दोनों ही प्रैक्टिस मैच में शायद ही खेल पाएं
पंत और ऋद्धिमान साहा दोनों के आइसोलेट होने के बाद तीन दिवसयीय अभ्यास मैच में इन दोनों के खेलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। निश्चित रूप से विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम चिंतित होगी। ऐसे में केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इस बीच दिनेश कार्तिक ने प्रैक्टिस मैच खेलने के संकेत दिए हैं। कार्तिक ने ट्विटर पर दिनेश कार्तिक ने ट्विटर हैंडल पर अपने क्रिकेट किट की एक तस्वीर पोस्ट की।
यह खबर भी पढ़ें:—बड़ौदा छोड़ अब राजस्थान की टीम की ओर से क्रिकेट खेलेंगे दीपक हुड्डा
पोस्ट हुई वायरल
कार्तिक ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘सिर्फ कह रहा हूं।’ उनकी यह पोस्ट थोड़ी ही देर में वायरल हो गई। लोग उनकी पोस्ट पर तरह—तरह के कमेंट्स करने लगे। एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘प्रैक्टिस मैच के लिए केएल राहुल पर्याप्त हैं। पंत पहले टेस्ट मैच तक खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगा या तब केएस भारत को बुलाया जा सकता है। कमेंट्री बॉक्स से आपकी कमेंट्री सुनना चाहते हैं।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कोलकाता नाइटराइडर्स का सर्वश्रेष्ठ योद्धा।’ एक और यूजर ने लिखा,’इंग्लैंड आपके लिए तैयार नहीं है।’ एक अन्य यूजर ने बीसीसीआई को टैग करते हुए लिखा, ‘क्या हम दिनेश कार्तिक को अब इंग्लैंड सीरीज के लिए बैकअप विकेटकीपर रख सकते हैं। वह पहले से ही वहां हैं। हम उनका इस्तेमाल क्यों नहीं कर सकते?’ इसके अलावा भी कई यूजर्स अपने—अपने अंदाज में ट्वीट किए।