scriptन राहुल न ऋषभ पंत, ये विकेटकीपर खेलने गया T20 World Cup 2024 तो भारतीय टीम होगी ज्यादा मजबूत | dinesh karthik finishing role in ipl 2024 made him strog candidate for t20 wrold cup 2024 kl rahul rishabh pant | Patrika News
क्रिकेट

न राहुल न ऋषभ पंत, ये विकेटकीपर खेलने गया T20 World Cup 2024 तो भारतीय टीम होगी ज्यादा मजबूत

Dinesh Karthik ने IPL 2024 में अपनी फिनिशिंग स्टाइल से एक बार फिर टी20 वर्ल्डकप 2024 के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

नई दिल्लीApr 22, 2024 / 05:03 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant and KL Rahul
Probable Wicket-Keeper For T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 के बाद भारतीय टीम को सीधा अमेरिका रवाना होना है, जहां उन्हें 5 जून को टी20 वर्ल्डकप 2024 में अपना पहला मुकाबला खेलना है। भारतीय टीम को उससे पहले कोई इंटरनेशनल टी20 सीरीज या मैच नहीं खेलना है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर ही T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन होगा।
इस टीम में चुने जाने वाले ज्यादातर नाम तो तय हैं लेकिन जो एक-आध बड़े बदलाव हो सकते हैं उसमें स्पिनर्स और विकेटकीपर्स का नाम शामिल है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार टी20 वर्ल्डकप खेलेगी। इससे पहले 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज अंतिम चार के मुकाबले में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे और इंग्लैंड के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे।

धोनी जैसा नहीं मिला कोई फिनिशर

ऐसे में इस बार भारतीय टीम अपने मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ तैयार है बस उन्हें सही गेंदबाज को चुनना है। उस वर्ल्डकप में एक फिनिशर की कमी भी खूब खली थी, जो न दिनेश कार्तिक पूरी कर पाए थे न पंत से हो पाया था। इस बार विकेटकीपर की भूमिका अहम रहने वाली है, जो आखिरी ओवरों में आकर तेजी से रन बना सके। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बाद टीम इंडिया को न तो उनके जैसा विकेटकीपर मिला और न ही फिनिशर लेकिन एक बल्लेबाज है, जो इस काम को बखूबी कर सकता है।
दिनेश कार्तिक ने इस आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी की है और सिर्फ 7 पारियों में 251 रन बना चुके हैं। वह बेंगलुरु के लिए कई मैचों में आखिरी में आकर तेज बल्लेबाजी की है। उनका इस आईपीएल में स्ट्राइक रेट 193 का रहा है। उनके अलावा जो दो विकेटकीपर दावेदार हैं, वह कार्तिक से ज्यादा आगे नहीं है और स्ट्राइक रेट के मामले में तो आसपास भी नहीं हैं।

हर मामले में पंत-राहुल से बेहतर कार्तिक

केएल राहुल ने 7 पारियों में 143 की स्ट्राइक रेट से 286 और ऋषभ पंत ने 8 पारियों में 150 की स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए हैं। ये दोनों बल्लेबाज ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और अपनी अपनी टीम के कप्तान भी हैं। दूसरी ओर कार्तिक एक फिनिशर के तौर पर ही खेल रहे हैं और उन्होंने अब तक अपनी भूमिका बखूबी निभाई है।

Home / Sports / Cricket News / न राहुल न ऋषभ पंत, ये विकेटकीपर खेलने गया T20 World Cup 2024 तो भारतीय टीम होगी ज्यादा मजबूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो