scriptBGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे इस बल्लेबाज का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, क्वार्टर फाइनल में ठोका तूफानी शतक | Devdutt Padikkal scored century in Vijay Hazare Trophy 2024-25 Quarter Final Karnataka vs Baroda | Patrika News
क्रिकेट

BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे इस बल्लेबाज का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, क्वार्टर फाइनल में ठोका तूफानी शतक

पडिक्कल ने इस मैच में 99 गेंद पर 15 चौके और दो छक्के की मदद से 102 रन बनाए हैं। ये देवदत्त के लिस्ट-ए करियर का 9वां शतक है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 04:02 pm

Siddharth Rai

padikkal_sarfaraz_.jpg
Devdutt Padikkal, Karnataka vs Baroda, Vijay Hazare Trophy 2024-25 Quarter Final: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का चौथा क्वार्टर फाइनल मुक़ाबला कर्नाटक और बड़ौदा के बीच खेला जा रहा है। बड़ौदा के मोतीबाग क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में कर्नाटक के खब्बू सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है।

संबंधित खबरें

पडिक्कल ने इस मैच में 99 गेंद पर 15 चौके और दो छक्के की मदद से 102 रन बनाए हैं। ये देवदत्त के लिस्ट-ए करियर का 9वां शतक है। पडिक्कल ने अनीश केवी के साथ शतकीय साझेदारी की और उनकी इस पारी की मदद से कर्नाटक ने 25 ओवर में छह विकेट खोकर 230 रन बना लिए हैं।
पडिक्कल पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे में गई भारतीय टीम का हिस्सा थे। कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उन्हें बार्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुक़ाबला खेलने मिला था। जहां वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। पडिक्कल ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 23 गेंद खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 71 गेंद पर 25 रन बनाए थे।
पडिक्कल ने बुधवार को सिडनी से भारतीय टीम के मेंबर्स के साथ उड़ान भरी और देश वापस आते ही सीधा कर्नाटक टीम से जुड़ गए। मैच की बार करें तो पडिक्कल के अलावा अनीश केवी ने 64 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली है। वहींस्मरन रविचंद्रन और विकेट कीपर कृष्णन श्रीजिथ ने 28-28 रन बनाए हैं। बड़ौदा के लिए राज लिम्बानी ने तीन विकेट झटके हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे इस बल्लेबाज का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, क्वार्टर फाइनल में ठोका तूफानी शतक

ट्रेंडिंग वीडियो