धोनी ने की सैम कुरैन की जमकर तारीफ, बोले-‘वह एक संपूर्ण क्रिकेटर हैं’
कंघे में लगी चोट
दरअसल, मैच की दूसरी पारी में फील्डिंग के दौरान श्रेयस को कंघे में चोट लगी। वह मैदान से बाहर चले गए और वापस नहीं लौटे। उनके स्थान पर शिखर धवन ने कप्तानी की और टीम को 13 रनों से जीत दिलाई। मैच के बाद धवन ने अय्यर के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘श्रेयस थोड़े दर्द में हैं। हमें उनके बारे में कल पता चलेगा। उनका कंधा हिल रहा है, यह अच्छी बात है।’
Happy Birthday : गौतम गंभीर से युवराज सिंह ने कमेंट कर पूछा,’भाई केक कहां है’
धवन ने गेंदबाजों की तारीफ
मैच के बारे में धवन ने कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम मैच जीत गए यह शानदार टीम प्रयास था। हमें हमेशा लग रहा था कि हमारे पास मौका है। हम जानते थे कि उनकी बल्लेबाजी में इतनी गहराई नहीं है। हम जानते थे कि अगर हमने उनके शीर्ष क्रम को आउट कर लिया तो हम उन्हें हरा सकते हैं। हमारे पास गेंदबाजी में अनुभव है।’ उन्होंने कहा, अब हमारे पास शानदार गेंदबाज एनरिक हैं। तुषार ने भी अच्छा किया।