scriptस्टीव स्मिथ को लेकर मीडिया से भिड़ा वेस्टइंडीज का ये स्टार खिलाड़ी, कही ये बड़ी बात | Darren Sammy leashed out at media over Steve smith ball tempering case | Patrika News
क्रिकेट

स्टीव स्मिथ को लेकर मीडिया से भिड़ा वेस्टइंडीज का ये स्टार खिलाड़ी, कही ये बड़ी बात

स्मिथ और सैमी कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी लीग के टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा हैं, जिसके कप्तान सैमी हैं।

Jun 29, 2018 / 01:19 pm

Siddharth Rai

smith

स्टीव स्मिथ को लेकर मीडिया से भिड़ा वेस्टइंडीज का ये स्टार खिलाड़ी, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने बाल टेंपरिंग मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ हो रही घटनाओं को लेकर मीडिया की आलोचना की है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, सैमी ने कहा है कि मीडिया को बाल टेंपरिंग मामले से बाहर आना चाहिए और स्मिथ को फिर से अपना क्रिकेट करियर शुरू करने देना चाहिए। स्मिथ और सैमी कनाडा ग्लोबल टी-20 लीग में खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ी लीग के टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा हैं, जिसके कप्तान सैमी हैं।

मीडिया पर भड़के सैमी
सैमी ने कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क के एक बार में स्मिथ की फोटो पर मीडिया से बातचीत की। स्मिथ बार में अकेले बैठकर शराब पी रहे थे। स्मिथ और डेविड वार्नर बाल टेम्परिंग मामले में एक-एक साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। सैमी ने कहा, “आप गलती करते हैं। आपकी गलतियों के लिए सजा हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सब कुछ ठीक है। आपके गलतियों के बदले उसकी कीमत चुकाते हैं और माफी मांगते हैं तथा आगे बढ़ते हैं। वह (स्मिथ) ये सब कर चुके हैं। उन्हें आईपीएल से बर्खास्त कर दिया गया था। लेकिन फिर भी जिंदगी चल रही है।”

बैन के बाद पहली बार बल्लेबाजी की
अपनी कप्तानी में 2016 में वेस्टइंडीज को टी-20 खिताब दिला चुके सैमी ने कहा, “इस फोटो को देखकर मुझे ऐसा लगा कि ये ऐसी चीज थी जिसे नहीं किया जाना चाहिए था। लेकिन ये पूरी तरह से मीडिया पर निर्भर करता है। एक खिलाड़ी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। उसे लोगों के सामने आदर्श स्थापित करना चाहिए, लेकिन हम भी गलतियां करते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि आप (मीडिया) हमारी गलती के लिए हमें बार-बार कोषते रहें।” बता दें गुरुवार को बैन होने के बाद पहली बार स्मिथ मैदान पर दिखे उन्होंने कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग के इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदो में 61 रनों की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / स्टीव स्मिथ को लेकर मीडिया से भिड़ा वेस्टइंडीज का ये स्टार खिलाड़ी, कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो