पाकिस्तानी फैंस के निकले आंसू
पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि मैनचेस्टर में इस महामुकाबले को देखने पहुंचे पाकिस्तानी फैंस जब स्टेडियम से बाहर निकले तो उनकी शक्ल उतरी हुई थी। कोई-कोई तो रोता हुआ भी नजर आया। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान की हार से दुखी एक फैंस के आंखों से आंसू निकल आए हैं।
खिलाड़ियों पर निकाली भड़ास
मैच खत्म होने के बाद एक बंदा स्टेडियम से बाहर निकला। इसने पाकिस्तान टीम की ड्रेस पहनी हुई थी और एक बड़ा सा झंडा हाथ में लिया हुआ था। तभी मीडियावालों ने इसे रोककर इसके दुख के बारे में पूछ लिया। इसके बाद तो उस लड़के ने जो पाकिस्तानी टीम पर भड़ास निकाली, वो देखने लायक थी।
रोेते-रोते इस लड़के ने कही ये बातें
ये लड़का मीडिया से कहा रहा है, ”ये लोग (पाकिस्तानी टीम) रात में पिज्जा और बर्गर खाते रहे हैं, इन्हें क्रिकेट सिखाओ, ये दंगल लड़ेंगे, यहां कोई मजाक चल रहा है, हम इन्हें यहां सपोर्ट करने आते हैं और इनकी फिटनेस देखिए”। ये बातें बोलते वक्त लड़के की आंखों में आंसू भी देखे जा सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार सातवीं जीत
आपको बता दें कि रविवार को खेले गइ इस महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 89 रनों से हरा दिया। विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की ये लगातार सातवीं हार थी। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम का इस विश्व कप में बने रहना काफी मुश्किल लग रहा है। पाकिस्तान की टीम की ये टूर्नामेंट में तीसरी हार थी।