मोइन अली भी प्लेऑफ शुरू होने से पहले अपने वतन लौटेंगे
सीएसके जहां स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की चोट के चलते मुश्किल में है। वहीं, पंजाब किंग्स के हाथों मिली हार के बाद सीएसके तीन विदेशी गेंदबाज भारत छोड़ स्वदेश लौट गए हैं। पंजाब के खिलाफ मुकाबले से साफ हो गया है कि सीएसके की टीम पूरी तरह से विदेशी गेंदबाजों पर निर्भर है, इसमें श्रीलंका के महेश तीक्षणा, माथीशा पथिराना, मुस्तफिजुर रहमान और मोइन अली हैं। तीक्षणा, पथिराना और मुस्तफिजुर अपने वतन लौट गए हैं। वहीं, मोइन अली भी प्लेऑफ शुरू होने से पहले अपने वतन लौट जाएंगे।
माथीशा और पथिराना वीज़ा कारणों चलते स्वदेश लौटे
सीएसके के कोच फ्लेमिंग ने बताया कि माथीशा पथिराना और महेश तीक्षणा अमेरिकी वीजा प्रयोजनों के चलते कोलंबो लौट रहे हैं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि ये दोनों धर्मशाला मैच से पहले वापस आ जाएंगे। फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में अपने स्टार गेंदबाज दीपक चाहर को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वह चाहर की चोट से चिंतित हैं।
बढ़ती जाएगी सीएसके की मुश्किल
वहीं, बाएं हाथ के बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल से बाहर हो चुके हैं। पंजाब के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का आखिरी आखिरी मैच खेला। अब वह बांग्लादेश के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेंगे। वहीं, 18 मई को इंग्लैंड के मोइन अली भी पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लौट जाएंगे।