बांसवाड़ा में प्रतियोगिता के ग्रुप एफ के तहत खेले जा रहे मैच में सोमवार को हरिदेव जोशी स्टेडियम में अजमेर और कोटा, जबकि एमएसबी क्रिकेट ग्राउंड में दूसरा मैच जोधपुर व जैसलमेर के बीच खेला गया। अजमेर व कोटा की टीम के मध्य खेले गए मैच में अजमेर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 273 रन बनाए। 273 रन का पीछा करने उतरी कोटा की टीम पलांश चतुर्वेदी की घातक गेंदबाजी के आगे 139 रन पर सिमट गई। पलांश ने 8.3 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इससे पहले अजमेर के बल्लेबाज देवांश तंवर ने 96 रन की पारी खेली। कोटा के गेंदबाज समी ऊल हक ने 10 ओवर में 38 रन देकर 4 विकेट चटकाए। मैच में दिनेश सुथार व पराग चौबीसा ने अंपायरिंग की और स्कोरर के रूप में अरविंदर सिंह रहे।
https://www.patrika.com/jaipur-news/why-did-congress-leader-jairam-ramesh-raise-questions-on-rajasthan-governments-electricity-tender-19009843 एमएसबी क्रिकेट ग्राउंड में ग्रुप एफ का दूसरा मैच जोधपुर व जैसलमेर के मध्य खेला गया। जिसमें जैसलमेर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए देव यादव के 93 रन की बदौलत 147 रन बना सकी , जोधपुर टीम की ओर से शोएब खान 10 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट चटकाए। 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जोधपुर टीम गेंदबाज वीरेंद्र भोभिया की घातक गेंदबाजी के आगे 93 रन पर ऑल आउट हो गई। वीरेंद्र भोभिया ने 6.4 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जोधपुर टीम की ओर से शोएब खान ने सर्वाधिक 27 रन का योगदान दिया। मैच में अंपायरिंग विजय बिस्सू व हनी गांधी ने की। यह जानकारी बांसवाड़ा जिला क्रिकेट संघ सचिव मनीष देव जोशी ने दी।
आज होंगे ये मैच मंगलवार को हरीदेव जोशी स्टेडियम में अजमेर व जैसलमेर के मध्य और एमएसबी क्रिकेट ग्राउंड में कोटा व जोधपुर के मध्य प्रातः 9 बजे मैच खेला जाएगा।