मैच के बाद मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कन्कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर अजीब चीजें होती हैं। बता दें कि लाबुशेन का नाम 2019 में लॉर्ड्स टेस्ट के बीच स्टीव स्मिथ की चोट केे बाद चमका था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेलीं। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं चुना गया है। हालांकि अब उनके खेलने के चांस बढ़ गए हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी स्टीव स्मिथ की कलाई पर चोट के कारण ही टीम से जोड़ा गया है।
एगर के साथ 112 रन की नाबाद साझेदारी
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बमुश्किल जीत हासिल हुई है। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट 113 रन पर ही गंवा दिए थे। कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के बाद मार्नस लाबुशैन बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट उतरे और 80 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। लाबुशेन ने 8वें विकेट के लिए एश्टन एगर के साथ 112 रन की नाबाद साझेदारी की। एगर ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए 48 रन की नाबाद पारी खेली।
World Cup से पहले वनडे में खत्म हुई पाकिस्तान की बादशाहत
टेम्बा बावुमा का शतक गया बेकार
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान बावुमा के शतक की बदौलत 222 रन का स्कोर किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे बावुमा ने एक छोर संभाले रखा तो दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लगती रही। बावुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और एक सिक्स की मदद से 114 रनों की शानदार पारी खेली।