scriptAUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हारा हुआ मैच जिताया, जानें क्या वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका | concussion substitute marnus labuschagne steers australia to victory over south africa by 3 wickets in 1st odi | Patrika News
क्रिकेट

AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हारा हुआ मैच जिताया, जानें क्या वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका

Concussion Substitute Marnus Labuschagne : ऑस्‍ट्रेलिया के लिए कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम मार्नस लाबुशेन और उनकी टीम के लिए वरदान साबित हुआ है। बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतरे लाबुशेन ने बल्‍ले से जमकर धमाल मचाया और 80 रन की शानदार पारी खेलकर हारा हुआ मैच जिता दिया।

Sep 08, 2023 / 11:26 am

lokesh verma

concussion-substitute-marnus-labuschagne-steers-australia-to-victory-over-south-africa-by-3-wickets-in-1st-odi.jpg

मार्नस लाबुशेन ने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट 8वें नंबर उतर मचाया धमाल।

Concussion Substitute Marnus Labuschagne : ऑस्‍ट्रेलिया के लिए कनकशन सब्स्टीट्यूट का नियम मार्नस लाबुशेन और उनकी टीम के लिए वरदान साबित हुआ है। एक समय ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने सात विकेट गंवा दिए थे और उसकी हार तय नजर आ रही थी, लेकिन बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट उतरे मार्नस लाबुशेन ने बल्‍ले से जमकर धमाल मचाया और 80 रन की शानदार पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को हारा हुआ मैच जिता दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले खेलते हुए महज 222 रन ही बना सकी थी। इसके बाद बल्‍लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्‍य को मार्नस लाबुशेन की पारी की बदौल सिर्फ 40.2 ओवरों में हासिल करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच के बाद मार्नस लाबुशेन ने कहा कि कन्‍कशन सब्स्टीट्यूट को लेकर अजीब चीजें होती हैं। बता दें कि लाबुशेन का नाम 2019 में लॉर्ड्स टेस्ट के बीच स्टीव स्मिथ की चोट केे बाद चमका था। इसके बाद उन्‍होंने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए कई मैच विनिंग पारियां खेलीं। उन्‍हें ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप स्‍क्‍वॉड में नहीं चुना गया है। हालांकि अब उनके खेलने के चांस बढ़ गए हैं। उन्‍हें दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी स्‍टीव स्मिथ की कलाई पर चोट के कारण ही टीम से जोड़ा गया है।

एगर के साथ 112 रन की नाबाद साझेदारी

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को बमुश्किल जीत हासिल हुई है। 223 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी ऑस्‍ट्रेलिया ने 7 विकेट 113 रन पर ही गंवा दिए थे। कैमरन ग्रीन के चोटिल होने के बाद मार्नस लाबुशैन बतौर कनकशन सब्स्टीट्यूट उतरे और 80 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। लाबुशेन ने 8वें विकेट के लिए एश्टन एगर के साथ 112 रन की नाबाद साझेदारी की। एगर ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए 48 रन की नाबाद पारी खेली।

यह भी पढ़ें

World Cup से पहले वनडे में खत्म हुई पाकिस्‍तान की बादशाहत



टेम्बा बावुमा का शतक गया बेकार

पहले बल्‍लेबाजी के लिए उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने कप्तान बावुमा के शतक की बदौलत 222 रन का स्‍कोर किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे बावुमा ने एक छोर संभाले रखा तो दूसरे छोर से विकेटों की झड़ी लगती रही। बावुमा ने 142 गेंदों में 14 चौके और एक सिक्‍स की मदद से 114 रनों की शानदार पारी खेली।

यह भी पढ़ें

Asia Cup के सुपर-4 में राहुल-ईशान का खेलना तय, इस स्टार प्लेयर का कटेगा पत्‍ता

Hindi News / Sports / Cricket News / AUS vs SA: मार्नस लाबुशेन ने बतौर कन्कशन सब्स्टीट्यूट हारा हुआ मैच जिताया, जानें क्या वर्ल्ड कप में मिलेगा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो