
CSK vs SRH Head to Head Record: आईपीएल का 18वां सीजन अब बहुत ही रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। अब प्लेऑफ के लिए करो या मरो की जंग शुरू होगी। शुक्रवार 25 अप्रैल को चेपॉक में खेला जाने वाला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला भी कुछ ऐसा ही होगा। इस मैच में जो भी टीम हारेगी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो जाएंगी। क्योंकि सीएसके अब तक आठ में से छह मैच हारकर चार अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है तो वहीं एसआरएच आठ में से छह मैच हारकर चार अंक के साथ 9वें पायदान पर है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाहर होती है। इस मैच से पहले ये भी जानना जरूरी है कि अब तक दोनों में से किसका पलड़ा ज्यादा भारी रहा है?
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 21 बार हुआ है। जिसमें से सीएसके ने अभी तक 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है तो वहीं एसआरएच ने सिर्फ छह मैचों में जीत दर्ज की है। इस तरह अभी तक चेन्नई का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है।
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, अंशुल कंबोज, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, सैम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, डेवाल्ड ब्रेविस, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी।
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, कामिंडु मेंडिस, अथर्व तायडे, सिमरजीत सिंह, स्मरण रविचंद्रन।
Published on:
24 Apr 2025 02:50 pm

बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
