scriptSL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान | Charith Asalanka named Sri Lanka captain for T20s and ODIs against New Zealand | Patrika News
क्रिकेट

SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

न्यूजीलैंड की टीम दो टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंका दौरे पर पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

नई दिल्लीNov 06, 2024 / 03:09 pm

satyabrat tripathi

Sri Lanka vs New Zealand: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर दो टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज लिए बुधवार को टीमों की घोषणा की। चरिथ असालंका को दोनों प्रारूपों के लिए श्रीलंकाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। दांबुला में दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 9 नवंबर और दूसरा 10 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज का पहला मुकाबला दांबुल में 13 नवंबर, पाल्लेकेले में दूसरा मैच 17 नवंबर और इसी स्थान पर तीसरा मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। वनडे में आईसीसी रैंकिंग में श्रीलंका न्यूजीलैंड से एक स्थान पीछे छठे स्थान पर है। वहीं, टी-20 रैंकिंग में श्रीलंका में 8वें जबकि न्यूजीलैंड 5वें पायदान पर है।
भारत को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद उत्साह से लबरेज न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका पहुंच गई है। ब्लैक कैप्स ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी अपने क्रिकेट फैंस को दी है। न्यूजीलैंड की टीम यह मिचेल सैंटनर के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।
श्रीलंका वनडे टीम- चरिथ असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुशंका, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, जेफ्री वेंडरसे, कामिंदु विक्रमासिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज।
यह भी पढ़े: IPL 2025 Mega Auction में इन 4 दिग्‍गज खिलाड़ियों को खरीदार मिलना मुश्किल, कभी बोलती थी तूती

श्रीलंका टी 20 टीम- चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, कुशल मेंडिस, कुशल परेरा, कामिंदु मेंडिस, दिनेश चंडीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसरंगा, महीश तीक्षणा, दुनिथ वेल्लालागे, जेफ्री वेंडरसे, चामिंदु विक्रमासिंघे, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो।

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो