
Champions Trophy 2025 Schedule: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पीसीबी जोर-शोर से तैयारियों में जुटा हुआ है। इतना ही नहीं पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल तय करते हुए मंजूरी के लिए आईसीसी के पास भेज दिया है, जो घोषणा से पहले ही लीक हो गया है। ब्रिटेन के एक प्रसिद्ध अखबार के मुताबिक, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी से होगा। टूर्नामेंट का आगाज पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगा। शेड्यूल के अनुसार, भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। आइये जानते हैं IND vs PAK का मैच कौन सी तारीख को और कहा खेला जाएगा?
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान के दौरे पर भेजेगा या नहीं? क्योंकि लंबे समय से भारत-पाक के सियासी रिश्ते तनावपूर्ण रहे हैं। यदि बीसीसीआई फिर से टीम नहीं भेजता है तो पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती होना तय है। हालांकि हाल ही में बोर्ड सचिव जय शाह ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी रोहित शर्मा की अगुवाई जीतने की बात कही है। ऐसे में माना जा रहा है कि बीसीसीआई या तो पाकिस्तान के दौरे पर टीम भेजेगा या फिर भारत के मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जा सकते हैं।
पीसीबी जोर-शोर से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में जुटा हुआ है और शेड्यूल भी आईसीसी की मंजूरी के लिए भेज दिया है, लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि उसने आईसीसी, भारत और बाकी सदस्य देशों से कोई चर्चा तक नहीं की है। जबकि उसके पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के दौरान आईसीसी, बीसीसीआई और अफ्रीकी अधिकारियों से बातचीत का अच्छा मौका था, लेकिन पीसीबी का कोई अधिकारी फाइनल देखने बारबाडोस भी नहीं पहुंचा। ऐसे में अगर बीसीसीआई अपने पुराने रुख पर अड़ा रहता है तो पाकिस्तान के पास हाईब्रिड मॉडल के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा।
पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल तैयार करते हुए आईसीसी के साथ सदस्य देशों को मंजूरी के लिए भेजा है, लेकिन घोषणा से पहले ही ये शेड्यूल वायरल हो गया है। दरअसल, ब्रिटेन के 'द टेलीग्राफ' ने इसे प्रकाशित कर दिया है। जिसके अनुसार, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज कराची में 19 फरवरी से पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मैच से होगा।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। भारत और पाक का महा मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच लाहौर में ही खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 5 और 6 मार्च को कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया टॉप-4 में पहुंचती है तो उसका सेमीफाइनल लाहौर में ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।
Published on:
11 Jul 2024 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
