क्रिकेट

Champions Trophy 2025: 1200 करोड़ हो गए खर्च, लेकिन PCB को अब तक नहीं मिले स्टेडियम

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है, लेकिन करीबी 1200 करोड़ पाकिस्‍तानी रुपये खर्च करने के बाद भी कराची और लाहौर स्टेडियम PCB को नहीं मिल सके हैं।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 09:23 am

lokesh verma

Champions Trophy 2025 Updates: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है, लेकिन मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अब तक दो आयोजन स्थल कराची और लाहौर स्टेडियम का हक नहीं मिला है। ये दोनों स्टेडियम नए सिरे से तैयार किए जा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी को ये दोनों स्टेडियम पांच फरवरी को मिल सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इन दोनों स्टेडियम को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के दौरान जांचा परखा जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी।

1200 करोड़ पाकिस्तानी रुपए खर्चे

हालांकि इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या यह स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और उनमें जोड़ी गई नई सुविधाओं की जांच परख करने के लिए पीसीबी के पास पर्याप्त समय होगा या नहीं। पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब (1200 करोड़) पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं।

भारत के सभी मुकाबले दुबई में होंगे

बता दें कि भारतीय टीम अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। जबकि अन्‍य टीमों के मुकाबले पाकिस्‍तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी ये स्‍टेडियम अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर खरे उतर पाते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल

19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची

20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची

22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी

25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी

26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर

27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची

2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च: पहला सेमीफाइनल, दुबई

5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर

9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
10 मार्च: फाइनल के लिए रिजर्व डे

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: 1200 करोड़ हो गए खर्च, लेकिन PCB को अब तक नहीं मिले स्टेडियम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.