1200 करोड़ पाकिस्तानी रुपए खर्चे
हालांकि इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि क्या यह स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी तक पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे और उनमें जोड़ी गई नई सुविधाओं की जांच परख करने के लिए पीसीबी के पास पर्याप्त समय होगा या नहीं। पीसीबी ने इन दोनों स्टेडियम और रावलपिंडी स्टेडियम के नवीनीकरण पर 12 अरब (1200 करोड़) पाकिस्तानी रुपए खर्च किए हैं।
भारत के सभी मुकाबले दुबई में होंगे
बता दें कि भारतीय टीम अपने सभी मैच हाईब्रिड मॉडल के तहत दुबई में खेलेगी। जबकि अन्य टीमों के मुकाबले पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाने हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी ये स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खरे उतर पाते हैं या नहीं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: पहला सेमीफाइनल, दुबई
5 मार्च: दूसरा सेमीफाइनल, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
10 मार्च: फाइनल के लिए रिजर्व डे