क्रिकेट

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

Champions Trophy 2025 में अपने अभियान का आगाज भारत 20 फरवरी से करने जा रहा है। इससे पहले BCCI ने फैसला किया है कि टर्नामेंट के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पर मेजबान पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा होगा।

नई दिल्लीJan 22, 2025 / 08:21 am

lokesh verma

 Team India Jersey in Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की उल्‍टी गिनती शुरू हो गई है। अगले महीने 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया हाईब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। अब नया विवाद भारतीय टीम की जर्सी पर टूर्नामेंट के मेजबान देश पाकिस्‍तान के नाम को लेकर है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फैसला किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखा होगा। हालांकि इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) आपत्ति जता रहा है।

क्या कहता है आईसीसी का नियम

आईसीसी के नियमों के अनुसार, टूर्नामेंट में शिरकत करने वाली सभी टीमों के लिए अनिवार्य है कि वे अपनी टीम जर्सी पर टूर्नामेंट का लोगो लगाएं। इस लोगो पर मेजबान देश का नाम लिखा होता है। अब चूंकि चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान पाकिस्तान है तो लोगो पर उसका नाम लिखा होना स्वाभाविक है, लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी पर किसी भी तरह से पाकिस्तान का नाम लिखने से साफ इनकार कर दिया है।
यह भी पढ़ें

भारत-इंग्लैंड के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत, टी-20 में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर

2032 ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल कराने की कोशिश

आईसीसी चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार को लुसाने में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाक के साथ मुलाकात की। क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में शामिल किया गया है और अब आईसीसी 2032 ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल कराने की कोशिश में जुटा है, जिनका आयोजन ब्रिस्बेन (आस्ट्रेलिया) में होगा। माना जा रहा है कि थॉमस बॉक से मुलाकात के दौरान इस पर संक्षिप्त चर्चा की गई।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: टीम इंडिया की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.