भारत में होने वाले टूर्नामेंट के मैच हाइब्रिड नहीं होंगे
भारत में 2025 में महिला वनडे विश्व कप और पुरुष एशिया कप जबकि 2026 में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है। बीसीसीआई ने पीसीबी से साफ कह दिया कि हमारे यहां आयोजित होने वाले किसी टूर्नामेंट का कोई मैच देश से बाहर नहीं होगा। पीसीबी को आईसीसी से सालाना 5.75 फीसदी (292 करोड़ रुपए) मिलते हैं, जबकि भारत को 38.50 फीसदी (1956 करोड़ रुपए) मिलते हैं। पीसीबी इसे 10 से 13 फीसदी करना चाहता था, लेकिन बीसीसीआई और आईसीसी ने इसमें बदलाव से इनकार कर दिया है।
चैंपियंस ट्रॉफी पर आज फैसला होने की संभावना
पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए गुरुवार 6 दिसंबर को आईसीसी की अहम बैठक होगी। यह बैठक आईसीसी के नए अध्यक्ष जय शाह ने बुलाई है। इस बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी पर आखिरी फैसला होने की संभावना है। इस बैठक में पीसीबी और बीसीसीआई के अधिकारी भी शिरकत करेंगे। पीसीबी को आखिरी मौका
सूत्रों के मुताबिक, आईसीसी बैठक में आखिरी बार पाकिस्तान से पूछेगा कि क्या वह हाइब्रिड मॉडल पर तैयार है या नहीं। यदि पाकिस्तान इससे इनकार करता है तो फिर वोटिंग के जरिए फैसला होगा और पाकिस्तान से मेजबानी छीनी भी जा सकती है।