भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को दुबई में गत चैंपियन पाकिस्तान से भिड़ेगी। भारतीय टीम ग्रुप चरण में अपना तीसरा और आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2024-25 के लिए चयनकर्ताओं की ओर से रोहित शर्मा की अगुआई वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर और मयंक अग्रवाल जैसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई हैं।
इसको लेकर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, ‘विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों का प्रदर्शन ध्यान आकर्षित करता है, लेकिन भारतीय टीम में चुने गए सभी खिलाड़ियों का औसत 40 से ऊपर है और इस वजह से उन्हें चुना गया है।’ हालाकि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के इस झूठ को आंकड़े गलत साबित कर रहे हैं। आइए,
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चयनित भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों पर डालते हैं एक नजर, जिनका वनडे में औसत 40 से कम है। ऋषभ पंत-
ऋषभ पंत ने अब तक 31 वनडे मैच खेले हैं और 33.5 की औसत से कुल 871 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 5 अर्द्धशतक शामिल हैं।
हार्दिक पंड्या-
हार्दिक पंड्या ने 86 वनडे मैच में 34.02 की औसत से कुल 1769 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्द्धशतक शामिल हैं। हार्दिक अब तक वनडे में शतक नहीं ला सके हैं।
रवींद्र जडेजा-
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 197 वनडे मैच में 32.42 की औसत से कुल 2756 रन बनाए हैं, जिमसे 13 अर्द्धशतक शामिल हैं। रवींद्र जडेजा वनडे में शतक नहीं लगा सके हैं।
अक्षर पटेल-
ऑलराउडर अक्षर पटेल 60 वनडे मैच में 19.58 की औसत से कुल 568 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्द्धशतक शामिल है। अक्षर पटेल भी वनडे में शतक नहीं लगा सके हैं।