आज कल के तीन विकेट पर 39 रन से आगे खेलते हुए पहले सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने टेम्बा बावुमा के रूप में एक और विकेट गंवा दिया। 63 रन पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहे दक्षिण अफ्रीका संघर्ष कर रहा था। दूसरी तरफ से डीन एल्गर (160) का संघर्ष जारी था। उन्हें कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (55) के रूप में विश्वसनीय साथी मिला। उन्होंने उनके साथ मिलकर 115 रनों की साझेदारी कर दी। 178 के स्कोर पर प्लेसिस के रूप में दक्षिण अफ्रीका अपना पांचवां विकेट खो चुका था। यहां से एल्गर को विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (111) का अच्छा साथ मिला। डिकॉक ने उनके साथ मिलकर 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। 342 के स्कोर पर एल्गर का विकेट गिरा। उन्हें रविंद्र जडेजा ने आउट किया। इसके बाद अंतिम सत्र में भारत ने वापसी की। उनके गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी दो और विकेट चटका दिए। इसमें शतक बनाकर खेल रहे डिकॉक का अहम विकेट भी था। डिकॉक को अश्विन ने बोल्ड कर पैवेलियन भेजा। इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल आठ विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाकर खत्म किया।
भारत की तरफ से टीम इंडिया में वापसी कर रहे रविचंद्रन अश्विन ने पांच विकेट लिए तो रविंद्र जडेजा ने को दो विकेट मिला। एक विकेट ईशांत शर्मा के हिस्से आया।
ब्रेडमैन से भी आगे निकले रोहित तो द्रविड़ और धवन की बराबरी कीइससे पहले भारत ने अपनी पहलीह पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल (215) और रोहित शर्मा (176) के पहले विकेट के लिए की गई रिकॉर्ड 313 रनों की साझेदारी की बदौलत पहले टेस्ट की पहली पारी 7 विकेट पर 502 रन बनाकर घोषित कर दी थी।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज तीन विकेट लिए तो वहीं फिलेंडर, मुथुसामी, डेन पिड्ट और डीन एल्गर को एक-एक विकेट मिला था।