bell-icon-header
क्रिकेट

इंदौर टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ ऑलराउंडर हुआ फिट

IND vs AUS 3rd Test : भारतीय टीम ने पहले दो टेस्ट जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। अब सबकी नजरें इंदौर टेस्ट पर हैं, लेकिन इससे पहले बड़ा अपडेट आया है, जो भारतीय टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ाने वाला है। ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अब पूरी तरह फिट हो गए हैं।

Feb 25, 2023 / 09:50 am

lokesh verma

इंदौर टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ ऑलराउंडर हुआ फिट।

IND vs AUS 3rd Test : भारत की सरजमीं पर खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम ने पहले दो टेस्ट जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है। अब सीरीज का अगला टेस्ट इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन, तीसरे टेस्ट से पहले बड़ा अपडेट आया है, जो भारतीय टीम की थोड़ी टेंशन बढ़ाने वाला है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन अब पूरी तरह फिट हो गए हैं। वह तीसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन के लिए उपलब्ध होंगे। कैमरून बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभागों में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मजबूती प्रदान करने में सक्षम हैं।

दरअसल, कैमरून ग्रीन की उंगली में फ्रेक्चर हो गया था। इसलिए वह नागपुर और दिल्ली टेस्ट नहीं खेल सके थे। हालांकि अब वह इंदौर टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो चुके हैं। उनका तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में चयन तय माना जा रहा है। खुद कैमरून ग्रीन ने इंदौर टेस्ट से पहले कहा है कि वह अपनी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मजबूती देने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं।

टीम कॉम्बिनेशन में करेंगे सहायता

कैमरून ग्रीन ने कहा कि जब आप ऑलराउंडर के रूप में टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं तो आप टीम के कॉम्बिनेशन को सहायता प्रदान करते हैं। अब देखने वाली बात ये होगी कि ऑस्ट्रेलिया टीम मैनेजमेंट कौन सी प्लेइंग इलेवन तीसरे टेस्ट में उतारता है। क्योंकि इस मैच में कप्तान पैट कमिंस के साथ डेविड वॉर्नर भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

यह भी पढ़े – दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पहली बार फाइनल में की एंट्री

गेंद-बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन

कैमरून ग्रीन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 18 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 35 के औसत से कुल 806 रन बनाए हैं। इसमें उनके छह अर्धशतक भी शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन है। वहीं उनकी गेंदबाजी की बता करें तो इन टेस्ट में उन्होंने 2.85 के इकोनॉमी रेट से 23 विकेट चटकाए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 5 विकेट हासिल करना रहा है।

यह भी पढ़े – कप्तान कमिंस इंदौर टेस्ट से बाहर, 150 किमी से अधिक की रफ्तार वाला ये गेंदबाज करेगा डेब्यू

Hindi News / Sports / Cricket News / इंदौर टेस्ट से पहले आया बड़ा अपडेट, ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ ऑलराउंडर हुआ फिट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.