मेलबर्न टेस्ट अलसुबह शुरू होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं। तीनों ही मैच अलग-अलग समय पर खेले गए हैं, जिसके बाद अब चौथा टेस्ट मैच भी नए समय पर शुरू होगा। चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के साथ-साथ आपको भी सुबह जल्दी उठाना पड़ेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 26 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से शुरू होगा। मैच के शुरुआती दिन टॉस होगा। इस वजह से पहले दिन आपको सुबह 4ः30 बजे ही उठना पड़ेगा। भारतीय समयानुसार मैच का पहले सेशन सुबह 5 से 7 बजे तक रहेगा। सुबह 7 बजे से 7ः40 तक लंच टाइम होगा। दूसरा सेशन सुबह 7 बजकर 40 मिनट से 9 बजकर 40 मिनट तक चलेगा। सुबह 9ः40 से 10 बजे तक चायकाल होगा। दिन का आखिरी सेशन भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा। कुल जब दिन के 12ः00 बज रहे होंगे तब दिन का खेल समाप्त हो चुका होगा।
भारत के लिए अहम है मैच
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम को हरहाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती तो WTC 2025 फाइनल में पहुंचने का भारत का सपना टूट सकता है। भारतीय टीम ने पिछले दो दौरे पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को मात दी थी। अब लगातार तीसरी बार भारतीय टीम जीत की हैट्रिक लगा सकती है।