क्रिकेट

क्या होता है VJD Mathod, जिसके जरिए बिहार ने दिल्ली को चौंकाया

बिहार ने चौंकाते हुए VJD मेथड के आधार पर दिल्ली पर 17 रन से जीत दर्ज की। यह विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार की पहली जीत है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 05:42 pm

satyabrat tripathi

Vijay Hazare Trophy 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के राउंड-3 के ग्रुप-ई मुकाबले में बिहार और दिल्ली के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ंत हुई। वर्षा बाधित इस मुकाबले में बिहार ने चौंकाते हुए VJD मेथड के आधार पर दिल्ली पर 17 रन से जीत दर्ज की। यह विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बिहार की यह पहली जीत है।
दिल्ली ने टॉस जीतकर बिहार को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश की वजह से इस मुकाबले को 42-42 ओवर का कर दिया गया। रघुवेंद्र प्रताप सिंह के नाबाद अर्द्धशतक ( नाबाद 52 रन, 48 गेंद, 6 चौके, 2 छक्के) की बदौलत बिहार ने 42 ओवर में 9 विकेट पर 210 रन बनाए। दिल्ली की ओर से तेज गेंदबाज अखिल चौधरी ने 4 विकेट जबकि प्रिंस यादव 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से भिड़े विराट कोहली, सिक्योरिटी गार्ड पकड़कर ले गया पवेलियन, देखें VIDEO

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम 24 ओवर में 5 विकेट पर 109 रन ही बना सकी थी कि तभी बारिश ने मुकाबले में खलल डाला। बारिश की वजह से आगे का खेल नहीं हो सका। इसकी वजह से हार जीत का फैसला VJD मेथड के आधार पर हुआ। बिहार ने दिल्ली से यह मुकाबला VJD मेथड के आधार पर 17 रन से जीत लिया। बिहार के लिए अर्द्धशतक जमाने के बाद रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने गेंद से भी कमाल दिखाया और दो विकेट चटकाए। उनके अलावा सूरज कश्यप ने भी विकेट लिए जबकि हिमांशु सिंह ने 1 विकेट झटका।

क्या है VJD मेथड?

बारिश से प्रभावित क्रिकेट मैचों में लक्ष्य स्कोर की गणना करने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली विधि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डकवर्थ-लुईस नियम (डीएलएस) है। कुछ ऐसी ही वीजेडी पद्धति है, जिसका इसका इस्तेमाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा सभी घरेलू टूर्नामेंट में बारिश से प्रभावित एक दिवसीय और टी-20 मैचों में लक्ष्य स्कोर की गणना करने के लिए किया जाता है। यह पद्धति डकवर्थ लुईस नियम का एक विकल्प हैं।
यह भी पढ़ें

IND vs AUS: आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों से भिड़े विराट कोहली, सिक्योरिटी गार्ड पकड़कर ले गया पवेलियन, देखें VIDEO

वीजेडी पद्धति को केरल के एक भारतीय इंजीनियर वी जयदेवन द्वारा इजाद किया गया। सितंबर 2007 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अनुमोदित किया गया। आईसीसी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय इंजीनियर वी जयदेवन की पद्धति को स्वीकार करने से मना कर दिया था।

#BGT2025 में अब तक

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट का अचानक बदला समय, मैच रेफरी ने इस वजह से लिया फैसला

IND vs AUS: पिता के बलिदान को याद करते हुए नीतीश रेड्डी ने शेयर किया भावुक पोस्ट, कहा – यह आपके लिए है, डैड

रामदास ने बेटे और पूर्व मंत्री Anbumani Ramdoss को दिखाया असली चेहरा

कोहली-रोहित की हो रही आलोचना, लेकिन इस फ्लॉप खिलाड़ी पर किसी का नहीं गया ध्यान, मात्र 20.66 के औसत से बना रहा रन

IND vs AUS 4th Test: नीतीश और सुंदर की जोड़ी ने दिखाया कमाल, 3 रन और बना लेते तो टूट जाता सचिन का ये रिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy Test Match Salary: एक टेस्ट के लिए नीतीश रेड्डी को कितनी मैच फीस देता है BCCI?

IND vs AUS: नितीश कुमार रेड्डी के शतक पर भावुक हुए पिता, कहा – हम अपने जीवन में इस दिन को नहीं भूल सकते

IND VS AUS: “फ्लावर नहीं फायर है मैं, झुकेगा नहीं …” नीतीश रेड्डी आला रे आला !

PKL 2024: दबंग दिल्ली का खेल खत्म, फाइनल में हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेंगे पटना पाइरेट्स

IND VS AUS LIVE: फॉलो ऑन पार, 300 पार… रेड्डी-सुंदर ने लगाया बेडा पार !

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / क्या होता है VJD Mathod, जिसके जरिए बिहार ने दिल्ली को चौंकाया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.