scriptBCCI ने जारी किए सख्त नियम… प्लेयर्स की इन हरकतों पर लगाया बैन, अब बढ़ेगी रोहित-कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की परेशानी | BCCI introduces disciplinary guidelines for indian cricketers warns of penalties virat kohli rohit sharma family rules | Patrika News
क्रिकेट

BCCI ने जारी किए सख्त नियम… प्लेयर्स की इन हरकतों पर लगाया बैन, अब बढ़ेगी रोहित-कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की परेशानी

BCCI ने भारतीय टीम में अनुशासन और एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए कई सख्त नियम जारी किए हैं। इसमें घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य किया गया है, दौर पर परिवार और निजी स्टाफ की मौजूदगी पर पाबंदी लगाई गई है, सीरीज के दौरान व्यक्तिगत विज्ञापन पर प्रतिबंध, जैसे कई अन्य उपाय किए गए हैं।

नई दिल्लीJan 17, 2025 / 09:41 am

Siddharth Rai

BCCI Advised Rohit Sharma and Virat Kohli
BCCI introduces disciplinary guidelines: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) और उस से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक्शन मोड में है। इस हार के बाद एक तरफ जहां कोच गौतम गंभीर, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा की रीव्यू मीटिंग हुई। वहीं दूसरी तरफ बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुख सुविधा से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए हैं।

संबंधित खबरें

बोर्ड ने हार को गंभीरता से लेते हुए खिलाड़ियों के लिए सख्त नियम बनाए हैं। साथ ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि यदि कोई भी खिलाड़ी या स्टाफ इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उनेक खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इन सख्त नियमों से रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ सकती है। इसके अलावा बीसीसीआई ने एक बार फिर घरेलू क्रिकेट खेलने पर ज़ोर दिया है। टीम से बाहर रहने वाले खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। अब घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर ही टीम में सेलेक्शन किया जाएगा। तो आइए एक नज़र डालते हैं बीसीसीआई द्वारा लागू किए गए इन नियमों पर।
विदेशी दौरे पर फैमिली पर पाबंदी –
अब खिलाड़ी अपनी फैमिली को लंबे समय के लिए विदेशी दौरे पर अपने साथ नहीं ले जा पाएंगे। नए नियम के अनुसार विदेशी दौरे पर अगर कोई खिलाड़ी 45 दिनों तक रहता है तो उनकी पत्नी और 18 साल से छोटी उम्र का बच्चा एक सीरीज में दो हफ्ते के लिए उनके साथ रह सकते हैं। इस दौरान बीसीसीआई सिर्फ उनके रहने का खर्च उठाएगा। बाकी अन्य खार्च खिलाड़ी को खुद उठाना होगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को इस बात कि जानकारी कोच और कप्तान को पहले देनी होगी। उनकी अनुमति के बाद ही कोई भी परिजन या अन्य सदस्य खिलाड़ी के पास आ सकता है। वहीं इस दौरान अगर कोई खिलाड़ी नियम तोड़ता है तो कोच, कप्तान और जीएम ऑपरेशन इसके जिम्मेदार होंगे।
फैमिली के साथ यात्रा नहीं कर सकेंगे –
अब खिलाड़ियों को मैच और प्रैक्टिस सेशन के लिए सिर्फ टीम के साथ ही यात्रा करनी होगी। बीसीसीआई का मानना है यह टीम में एकजुटता के लिए कारगर साबित होगी। वहीं अगर किसी कारणवश किसी खिलाड़ी की फैमिली साथ में सफर रही है तो उसके लिए कोच गौतम गंभीर और चयनकर्ता अजीत अगरकर से अनुमति लेनी होगी। इस नियम का उल्लंघन होने पर सख्त सजा भी मिलेगी। विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई बार परिवार के साथ ट्रेविल करते हुए देखा गया था।
पर्सनल स्टाफ पर लगी पाबंदी –
किसी टूर या फिर सीरीज के दौरान टीम का कोई भी सदस्य अपने साथ किसी पर्सनल स्टाफ को नहीं रखेगा। इसमें पर्सनल मैनेजर, शेफ, असिस्टेंट्स और सिक्योरिटी शामिल हैं। हाल ही में कोच गौतम गंभीर के पर्सनल असिस्टेंट को लेकर बवाल मचा था। इससे पहले भी हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अपने साथ पर्सनल शेफ ले जाने को लेकर चर्चा में रहे थे।
BCCI अब नहीं उठाएगा खिलाड़ियों का ‘भार’ –
बोर्ड ने जो नई बैजेग पॉलिसि बनाई है उसके अनुसार, कोई खिलाड़ी अगर बोर्ड द्वारा बनाए गए नियमों के तहत सामान लेकर जाता है तो उसके लिए उसे कोई खर्च नहीं देना पड़ेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो खिलाड़ियों को अपने अतिरिक्त भार के लिए खुद भुगतान करना पड़ेगा।
30 दिनों से अधिक समय के दौरे के लिए –
खिलाड़ी – 5 पीस (3 सूटकेस + 2 किट बैग) या 150 किलोग्राम
सपोर्ट स्टाफ – 2 पीस (2 बड़े + 1 छोटे सूटकेस) या 80 किलोग्राम
30 दिनों से कम समय के दौरे के लिए –
खिलाड़ी – 4 पीस (2 सूटकेस + 2 किट बैग) या 120 किलोग्राम
सपोर्ट स्टाफ – 2 पीस (2 सूटकेस) या 60 किलोग्राम

घरेलू सीरीज
खिलाड़ी – 4 पीस (2 सूटकेस + 2 किट बैग) या 120 किलोग्राम
सपोर्ट स्टाफ – 2 पीस (2 सूटकेस) या 60 किलोग्राम
घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य –
भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने से बचते रहे हैं। इसमें विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा जैसे नाम प्रमुख हैं। इस तरह के खिलाड़ी सिर्फ टीम इंडिया और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए उपलब्ध रहते हैं। कोहली और शर्मा का अंतरराष्ट्रीय फॉर्म भी चिंता का विषय है। ऐसे में बीसीसीआई चाहती है कि सभी सीनियर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट शामिल हो। यह अनिवार्य कर दिया गया है और इसी के आधार पर भारतीय टीम में प्लेयर का सेलेक्शन भी होगा।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजना होगा सामान –
खिलाड़ियों के लिए बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भेजे गए उपकरणों और निजी सामान पर टीम मैनेजमेंट के साथ तालमेल बिठाने के लिए कहा गया है। यदि अलग-अलग तरीके से कोई वस्तु भेजी जाती है, तब आने वाली एक्स्ट्रा लागत खिलाड़ी को वहन करनी होगी। कुछ सीनियर एनसीए में आने से पहले ही अपने उपकरण या किट को भेज देते हैं। ऐसे में उसके रख रखाव की जिम्मेदारी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की बढ़ जाती है, जिसके लिए प्लेयर किसी तरह का भुगतान नहीं करते हैं, लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान मौजूद रहना होगा –
अब खिलाड़ियों को प्रैक्टिस सेशन में छूट नहीं मिलेगी। कई बार स्टार खिलाड़ी निजी कारणों का हवाला देते हुए लंबे प्रैक्टिस सेशन में शामिल नहीं होते हैं। इसके अलावा अब कोई भी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन को जल्दी छोड़कर नहीं जा सकेगा। वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए यह तय किया जाएगा कि किसे छूट मिलेगी और किसे नहीं।
सीरीज के दौरान एड शूट पर बैन –
बीसीसीआई ने किसी सीरीज या टूर के दौरान खिलाड़ियों को व्यक्तिगत फोटोशूट या एड शूट में शामिल होने पर बैन लगाया है। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी विज्ञापन नहीं कर पाएगा। बोर्ड ने ये फैसला इसलिए लिया है जिससे खिलाड़ियों का ध्यान न भटके।
BCCI के ऑफिशियल शूट और फंक्शन में हिस्सा लेना होगा –
बीसीसीआई के ऑफिशियल शूट, प्रमोशन और अन्य किसी भी तरह प्रोग्राम में खिलाड़ियों को हर हाल में हिस्सा लेना होगा। इसका पालन नहीं करने पर बीसीसीआई द्वारा उचित समझी जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है।
सीरीज खत्म होने पर घर जल्दी नहीं आ सकेंगे खिलाड़ी
हर खिलाड़ी को दौरे के खत्म होने तक टीम के साथ रहना होगा। सीरीज जल्दी खत्म होने पर भी खिलाड़ी को टीम के साथ ही रहेगा। इस दौरान कोई भी खिलाड़ी जल्दी घर नहीं जा पाएगा। कई बार ऐसा होता है कि सीरीज जल्दी खत्म हो जाती है, तो खिलाड़ी अपने-अपने घर या छुट्टियों पर चले जाते हैं। ये फैसला टीम बॉन्डिंग के हित में लिया गया है।
अनुशासनात्मक कार्रवाई का अधिकार BCCI के पास सुरक्षित –
बीसीसीआई किसी खिलाड़ी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का अपने पास अधिकार सुरक्षित रखा है, जिसमें संबंधित खिलाड़ी को आईपीएल सहित बीसीसीआई द्वारा आयोजित सभी टूर्नामेंटों में भाग लेने से रोक लगाया जा सकता है। इसके अलावा कार्रवाई के तरत सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और आईपीएल रिटेनर की रकम या मैच फीस से कटौती भी की जा सकती है।

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI ने जारी किए सख्त नियम… प्लेयर्स की इन हरकतों पर लगाया बैन, अब बढ़ेगी रोहित-कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों की परेशानी

ट्रेंडिंग वीडियो