BCCI के अल्टिमेटम जारी करते ही विराट कोहली के ‘गर्दन में आई मोच’, नहीं खेलेंगे रणजी ट्रॉफी मुक़ाबला?
बीसीसीआई के फैसले के ठीक बाद अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई है और उन्होंने इसके लिए इंजेक्शन भी लिया। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
Virat Kohli suffered Neck Sprain: रणजी ट्रॉफी 2024- 25 का दूसरा फेज 23 जनवरी से खेला जाएगा। इसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के भी इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीद थी। लेकिन अब खबर आई है कि उनके गर्दन में मोच आ गई है। जिसके चलते वे सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जाने वाले मुक़ाबले में शायद नहीं खेलेंगे।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सख्त कदम उठाते हुए एक गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक जो भी खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी वाली पांच मैचों कि टी20 सीरीज का कोहली हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि वे क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया था।
बीसीसीआई के इस फैसले के ठीक बाद अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि विराट कोहली की गर्दन में मोच आ गई है और उन्होंने इसके लिए इंजेक्शन भी लिया। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) को अबतक कोहली की फिटनेस को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है। दिल्ली की टीम 20 जनवरी को राजकोट के लिए रवाना होगी और मैच शुरू होने से पहले दो ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी। DDCA के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अगर विराट कोहली उपलब्ध हैं तो उनका नाम टीम में सबसे अधिक संभावना के साथ जोड़ा जाएगा।’
ऑस्ट्रेलिया दौरे में कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। पर्थ में खेले गए पहले मैच में उन्होंने शतक लगाया था, लेकिन इसके बाद वे पूरी सीरीज में 9 पारियों में 23.75 की मामूली औसत से 190 रन ही बना पाये थे। कोहली रणजी ट्रॉफी खेलेंगे या नहीं इसको लेकर पिक्चर क्लियर नहीं हुई है। आखिरी बार 2012 में कोहली ने दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में भाग लिया था।