scriptBAN vs SA: जोर्जी और स्टब्स के शतकों से मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया निराश | Bangladesh vs South Africa 2nd Test at Chattogram | Patrika News
क्रिकेट

BAN vs SA: जोर्जी और स्टब्स के शतकों से मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया निराश

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 09:16 pm

satyabrat tripathi

Bangladesh vs South Africa, 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने मंगलवार को चटगांव में जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। खराब रोशनी की वजह से पहले दिन का खेल समाप्त होने तक टोनी डी जोर्जी 141 रन और डेविड बेडिंघम 18 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे।

टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने ठोके शतक 

बांग्लादेश से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं। कप्तान ऐडन मार्करम और टोनी डी जोर्जी ओपनिंग बैट्समैन के तौर पर मैदान पर उतरे। लेकिन महज 33 रन बनाकर ऐडन मार्करम आउट हो गए। ऐसे में टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने जिम्मेदारी समझते हुए सूझबूझ भरी पारी खेली। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 342 गेंद में 201 रन की साझेदारी हुई।
इस साझेदारी को तैजुल इस्लाम ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर तोड़ा। स्टब्स ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। वह 198 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के संग 106 रन बनाकर आउट हुए। तैजुल ने स्टब्स को आउट करके उनके और जोर्जी के बीच 201 रन की साझेदारी को तोड़ा ।
वहीं दूसरी जोर्जी ने भी अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोका। जोर्जी ने 146 गेंद में अपना शतक पूरा किया । वह पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 211 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के संग 141 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। 

तैजुल इस्लाम ने चटकाए दो विकेट

बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम पहले दिन सबसे सफल गेंदबाज के तौर पर उभरे। उन्होंने मुकाबले में दोनो विकेट चटकाए। बांग्लादेश के अन्य गेंदबाज दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कोई छाप नहीं छोड़ सके। 

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs SA: जोर्जी और स्टब्स के शतकों से मजबूत स्थिति में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया निराश

ट्रेंडिंग वीडियो