ICC Champions Trophy के लिए बांग्लादेश की टीम भी घोषित, शाकिब अल हसन और लिटन दास बाहर
Bangladesh Team for ICC Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी अंतिम तिथि पर अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन और लिटन दास को टीम में जगह नहीं मिली है।
Bangladesh Team for ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बाद अपनी टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पिछले 2017 के संस्करण में सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली बांग्लादेश की टीम की कमान इस बार नजमुल हुसैन शांतो को सौंपी गई है। हालांकि इस बार टीम में एक बड़ा नाम पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का नहीं है। ज्ञात हो कि पिछले संस्करण में इस टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था, जो इस टूर्नामेंट के इतिहास में बांग्लादेश का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बांग्लादेश की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच 20 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ खेलेगी। वहीं, अपने गेंदबाजी एक्शन के लिए काफी चर्चा में रहने वाले शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम से बाहर रखा है। इसके अलावा लिटन दास को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।
href="https://www.patrika.com/cricket-news/icc-champions-trophy-2025-all-team-squads-india-pakistan-england-australia-new-zealand-bangladesh-south-africa-afghanistan-19309067" target="_blank" rel="noopener">चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक इन देशों ने किया टीम का ऐलान, अब सबकी नजर भारत पर
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश का शेड्यूल
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई 24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी 27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी