वायरल हो रहा वीडियो बांग्लादेश चुनाव का है। दरअसल शाकिब अल हसन अब राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव के दौरान शाकिब अल हसन चुनावी प्रक्रिया की व्यक्तिगत रूप से निगरानी करने के लिए मतदान केंद्रों पर गए। इस दौरान वहां बहुत सारे फैंस जमा हो गए और सभी ने शाकिब को घेर लिया। इस दौरान एक ब्लू शर्ट में खड़े शख्स ने उन्हें पीछे से पकड़ लिया और सेलफ़ी लेने की कोशिश की। जिसके बाद शाकिब अल हसन गुस्से में आ गए और पीछे मुड़कर जोर एक चांटा रसीद कर दिया।
दुर्भाग्य से, यह घटना एक कैमरे द्वारा रिकॉर्ड की गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बता दें, शाकिब अल हसन बांग्लादेश में अवामी लीग के टिकट पर एमपी सीट मगुरा-1 के लिए राष्ट्रीय चुनाव लड़े। वह भारी अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रहे।