scriptBAN vs NED: स्कॉट की अर्धशतकीय पारी के दम पर नीदरलैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 230 रन का लक्ष्य | ban vs ned world cup 2023 Netherlands gave target of 230 runs to Bangladesh | Patrika News
क्रिकेट

BAN vs NED: स्कॉट की अर्धशतकीय पारी के दम पर नीदरलैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 230 रन का लक्ष्य

वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच आज शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 230 रन का लक्ष्य रखा है।

Oct 28, 2023 / 05:47 pm

lokesh verma

ban-vs-ned.jpg

बांग्लादेश के खिलाफ स्कॉट एडवर्ड्स ने लगाया अर्धशतक।

वर्ल्ड कप 2023 का 28वां मैच आज शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में नीदरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के फैसले को गलत साबित करते हुए बांग्लादेश ने 15 ओवर में ही नीदरलैंड्स के शीर्ष चार बल्लेबाजों को 63 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 89 गेंद पर 6 चौके की मदद से 68 रन की पारी खेली। इस तरह निर्धारित 50 ओवर में नीदरलैंड की टीम 229 रन पर ऑलआउट हो गई।

महज 4 के स्कोर पर आउट हुए दोनों ओपनर

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही महज 3 के स्कोर पर पहला विकेट विक्रमजीत सिंह (3) के रूप में गंवा दिया। विक्रमजीत को तस्कीन अहमद ने शाकिब के हाथों कैच कराया। इसके बाद नीदरलैंड को दूसरा झटका 4 के स्कोर पर शोरिफुल हसन ने तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर दिया। उन्होंने मैक्‍स ओडाउड को शून्य पर तंजीद हसन के हाथों कैच कराया।

107 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी

नीदरलैंड को तीसरा झटका वेस्ली बारेसी के रूप में 14वें ओवर में 63 के स्कोर पर लगा, उन्होंने 41 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली और मुस्तफिजुर की गेंद पर शाकिब को कैच थमा बैठे। इसके अगले ही ओवर में नीदरलैंड का चौथा विकेट 63 के स्‍कोर पर ही कॉलिन एकरमेन के रूप में गिरा। कोलिन 33 गेंदों पर 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नीदरलैंड का 5वां विकेट 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर 107 के स्कोर पर गिरा। बास डी लीडे 32 गेंदों पर 17 रन बनाकर तस्कीन की गेंद को मुशफिकुर रहीम के हाथों में थमा बैठे। इस तरह नीदरलैंड की आधी टीम 107 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

नीदरलैंड ने बांग्‍लादेश के सामने रखा 230 रन का लक्ष्‍य

नीदरलैंड को छठा सबसे बड़ा झटका 45वें ओवर में 185 के स्कोर पर लगा। जब कप्तान स्कॉट 89 गेंद पर 6 चौके की मदद से 68 रन बनाकर मुस्तफिजुर की गेंद पर मेहदी हसन को कैच थमा बैठे। वहीं, 7वां विकेट 46वें ओवर की पहली गेंद पर 185 के स्‍कोर पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट के रूप में गिरा वह 61 गेंद पर 35 रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने। 8वें विकेट के रूप में शारिज़ अहमद 6 रन बनाकर रन आउट हुए। 9वां विकेट आर्यन दत्‍त के रूप में गिरा। वह 9 रने बनाकर शोरिफुल का शिकार बने। इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर पॉल वैन मीकेरेन शून्‍य पर पगबाधा आउट हुए। वैन बीक 23 रन पर नाबाद रहे। इस तरह नीदरलैंड की टीम 229 रन पर ऑलआउट हो गई।

Hindi News / Sports / Cricket News / BAN vs NED: स्कॉट की अर्धशतकीय पारी के दम पर नीदरलैंड ने बांग्लादेश के सामने रखा 230 रन का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो