scriptपाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद ट्रोल हुए बाबर आजम | Babar Azam trolled after resigning from the captaincy of Pakistan's ODI and T20 team | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद ट्रोल हुए बाबर आजम

Babar Azam Trolled: पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद बाबर आजम ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। कुछ ट्रोलर्स का कहना है कि उन्‍होंने अपने निजी हित साधने के लिए कप्‍तानी छोड़ी है। उन्‍हें टीम की नहीं अपनी चिंता है।

नई दिल्लीOct 02, 2024 / 11:00 am

lokesh verma

Babar Azam
Babar Azam Trolled: बाबर आजम ने एक बार फिर पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्‍हें ट्रोल किया जा रहा है। बाबर आजम हालिया समय में खराब बल्लेबाजी से जूझ रहे थे। बाबर आजम ने मंगलवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके जानकारी दी कि उन्होंने वनडे और टी20 की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्‍होंने सितंबर में ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और टीम प्रबंधन को इसकी सूचना दे दी थी।

कप्‍तानी छोड़ने के बाद से फैंस कर रहे ट्रोल

बाबर आजम के एक बार फिर पाकिस्तान व्‍हाइट बॉल क्रिकेट टीम की कप्‍तानी छोड़ने के बाद फैन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, “बाबर आजम ने वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ दी (दूसरी टीमों के लिए दुखद दिन)”। वहीं, एक अन्‍य ने लिखा, “बाबर आजम का इस्तीफा 2, बाबर आजम के 6 टूर्नामेंट्स में ट्रॉफियां 0″। जबकि एक अन्‍य ने लिखा, “बाबर आजम ने फिर से पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी। वह अपनी निजी तरक्की देख रहे हैं, टीम की नहीं।”

एक साल में दूसरी बार दिया इस्‍तीफा

गौरतलब है कि यह पिछले एक साल में ये दूसरी बार है, जब बाबर आजम ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुरुष टीम की कप्तानी छोड़ी है। भारत में हुए वनडे विश्व कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन के बाद जब उन्होंने सभी फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दिया था, तब बाबर ने कहा था कि कप्तानी के कारण उन पर काफी दबाव आ गया और वह अब अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को बड़ा झटका, रिहैब के दौरान NCA में लगी चोट

बाबर आजम ने शेयर किया ये पोस्‍ट

बाबर आजम ने अब अपने पोस्ट में कहा कि मेरे प्यारे फैन्स, मैं आज आपसे एक अहम बात साझा कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। पिछले महीने मैंने पीसीबी और टीम प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी। इस टीम की कप्तानी करना मेरे लिए गर्व की बात रही है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि मैं इस जिम्मेदारी से हटकर अपने खेल पर ध्यान दूं। कप्तानी मेरे लिए एक अच्छा अनुभव रहा है, लेकिन इससे काम का बोझ बहुत बढ़ गया था। अब मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेना चाहता हूं और अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद ट्रोल हुए बाबर आजम

ट्रेंडिंग वीडियो