scriptBabar Azam का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान! इस पोस्‍ट से सोशल मीडिया पर मचा बवाल | babar azam test retirement announcement fake post viral on social media | Patrika News
क्रिकेट

Babar Azam का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान! इस पोस्‍ट से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा भी वायरल हो गई। असल में ये घोषणा फर्जी है, जिसे कुछ फैंस वायरल कर बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं।

नई दिल्लीSep 03, 2024 / 12:56 pm

lokesh verma

Babar Azam
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम लंबे समय से फॉर्म के लिए जूझ रहे हैं। जिस बाबर की तुलना भारत के स्‍टार बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है, वह अब अपनी सरजमीं पर ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्‍ट सीरीज में पाकिस्‍तान टीम के साथ बाबर आजम का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा भी वायरल हो गई। असल में ये घोषणा फर्जी है, जिसे कुछ फैंस वायरल कर बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं। 

रिटायरमेंट लेटर पर नकली अंगूठे का निशान

बाबर आजम के फर्जी विदाई संदेश को इस तरह से शेयर किया गया है कि कई लोगों को ये विश्वास हो गया कि वास्तव में उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। कुछ संदेशों में बाबर के रिटायरमेंट लेटर पर नकली अंगूठे का निशान भी दिखाया गया। इंटरनेट पर प्रशंसकों की ओर से साझा किए गए रिटायरमेंट लेटर में क्या लिखा है? यहां देखें-

गिलेस्पी को करना पड़ा बचाव

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते बाबर की आलोचना की जा रही है, जिसके बाद पाकिस्तान के टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उनका बचाव करना पड़ा। गिलेस्पी ने चौथे दिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस के अंत में कहा कि बाबर एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हम बाबर को जल्द ही कुछ बड़े रन बनाते हुए देखेंगे। शायद वह अपनी शुरुआत को भुना नहीं पाए हैं।
यह भी पढ़ें

नहीं थम रहा खिलाड़ियों के संन्यास लेने का सिलसिला, 2 महीने में इन 15 दिग्गजों ने कहा अलविदा

बांग्लादेश के खिलाफ चार पारयिों में बनाए महज 64 रन

बता दें बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्‍ट सीरीज की चार पारियों में बाबर आजम ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। इन दो टेस्‍ट की चार पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 64 रन ही आए हैं। इसी वजह से अब बांग्‍लादेश के खिलाफ पाकिस्‍तान पर पाकिस्‍तान पर वाइट वॉश का खतरा मंडरा रहा है।

Hindi News / Sports / Cricket News / Babar Azam का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान! इस पोस्‍ट से सोशल मीडिया पर मचा बवाल

ट्रेंडिंग वीडियो