scriptPAK vs NZ: बाबर आजम ने T20I में रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप से पहले तोड़ डाले 2 विश्व रिकॉर्ड | babar azam records most wins as captain in t20i and most fours in t20i cricket history | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs NZ: बाबर आजम ने T20I में रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप से पहले तोड़ डाले 2 विश्व रिकॉर्ड

Babar Azam Record in T20I: बाबार आजम बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्‍तान बन गए। इतना ही नहीं बाबर आजम ने इस टी20 इंटरनेशनल में मैच में सबसे ज्यादा चौका लगाने का विश्‍व रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 09:13 am

lokesh verma

Babar Azam Record in T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान ने 9 रन से जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्‍म हो गई, क्‍योंकि एक मैच बेनतीजा रहा था। सीरीज के अंतिम मैच में पाकिस्तान की जीत में कप्‍तान बाबर आजम ने अहम भूमिका निभाई। उन्‍होंने 44 गेंद पर 69 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ बाबार आजम बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्‍तान बन गए। इतना ही नहीं बाबर आजम ने इस टी20 इंटरनेशनल में मैच में सबसे ज्यादा चौका लगाने का विश्‍व रिकॉर्ड भी तोड़ डाला।

विराट कोहली और रोहित शर्मा से काफी आगे निकले बाबर आजम

पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान बाबर आजम के नाम अब कुल 409 T20I चौके हो गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने पॉल स्टर्लिंग के 407 चौके के विश्‍व रिकॉर्ड को ध्‍वस्‍त किया है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी विराट कोहली और चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम क्रमश: 361 और 359 चौके दर्ज हैं। अब बाहर आजम इस मामले में काफी आगे निकल गए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाज

बाबर आजम – 409
पॉल स्टर्लिंग- 407
विराट कोहली- 361
रोहित शर्मा-359
डेविड वॉर्नर- 320

टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर कप्तान सर्वाधिक जीत

44 जीत – बाबर आजम
44 जीत – ब्रायन मसाबा
42 जीत – इयोन मोर्गन
42 जीत – अशगर अफगान

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs NZ: बाबर आजम ने T20I में रचा इतिहास, टी20 वर्ल्ड कप से पहले तोड़ डाले 2 विश्व रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो