AUSW vs INDW 1st ODI: मेगन शट के पंजे में फंसी टीम इंडिया, महज 100 रन पर हुई ढेर
AUSW vs INDW 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। पहले वनडे मुकाबले में मेगन शट की दमदार गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया महज 34.2 ओवर में महज 100 रन पर ही सिमट गई।
AUSW vs INDW 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज खेल रही भारतीय महिला टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर पर खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया महज 34.2 ओवर में महज 100 रन पर ही सिमट गई है। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्ज ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई भी महिला बल्लेबाज 20 का आंकड़ा तक नहीं छू सकी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट हॉल अपने नाम किया है।
Hindi News / Sports / Cricket News / AUSW vs INDW 1st ODI: मेगन शट के पंजे में फंसी टीम इंडिया, महज 100 रन पर हुई ढेर