scriptसरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं चुनने का कारण मोटापा नहीं, दिग्‍गज ने बताई असल वजह | australian former cricketer brad hogg told the reason for sarfaraz khan not being selected in team india | Patrika News
क्रिकेट

सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं चुनने का कारण मोटापा नहीं, दिग्‍गज ने बताई असल वजह

Sarfaraz Khan : वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में युवा बल्‍लेबाज सरफराज खान को नहीं चुने जाने का मामला सुर्खियों में है। बीसीसीआई अधिकारी ने सफाई दी थी कि खराब फिटनेस और व्‍यवहार के कारण उन्‍हें नहीं चुना गया। इस पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ब्रैड हॉग ने कहा है कि फिटनेस नहीं, बल्कि उन्‍हें नहीं चुनने की असल वजह कुछ ओर है।

Jun 27, 2023 / 10:40 am

lokesh verma

australian-former-cricketer-brad-hogg-told-the-reason-for-sarfaraz-khan-not-being-selected-in-team-india.jpg

सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं चुनने का कारण मोटापा नहीं, दिग्‍गज ने बताई असल वजह।

Sarfaraz Khan : वेस्‍टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में युवा बल्‍लेबाज सरफराज खान को नहीं चुनने का मामला सुर्खियों में है। घरेलू क्रिकेट में करीब 80 के औसत से रनों का अंबार लगाने के बाद भी मुंबई का यह बल्‍लेबाज लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहा है। वेस्‍टइंडीज दौरे पर टेस्‍ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ को तो शामिल कर लिया गया, लेकिन सरफराज की अनदेखी की गई। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर समेत कई क्रिकेटर्स ने बीसीसीआई के चयनकर्ताओं को आड़े हाथों लिया। जिसके बाद एक बीसीसीआई अधिकारी ने सफाई दी कि खराब फिटनेस और व्‍यवहार के कारण उन्‍हें नहीं चुना गया। इसी बीच अब ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ब्रैड हॉग ने कहा है कि फिटनेस नहीं, बल्कि उन्‍हें नहीं चुनने की असल वजह दूसरी है।

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने अपने यूट्यूब चैनल पर सरफराज खान के मामले में कहा कि फिटनेस कोई मुद्दा नहीं है। उन्‍हें टेस्‍ट टीम में नहीं चुने जानी की असल वजह यह है क‍ि वह उच्‍च क्‍वालिटी के तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाते हैं। क्‍वालिटी पेसर्स के आगे सरफराज का रिकॉर्ड खराब रहा है। हालांकि ब्रैड हॉग ने उम्‍मीद जताई कि वह अगले आईपीएल सीजन में बेहतर करेंगे और जल्‍द ही टीम इंडिया में जगह बनाएंगे।

उच्‍च क्‍वालिटी के पेसर के सामने खराब रिकॉर्ड

ब्रैड हॉग ने कहा कि सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में जबरदस्‍त प्रदर्शन किया है, लेकिन वह टीम इंडिया में क्‍यों नहीं हैं? वह जानते हैं कि सरफराज को टेस्‍ट टीम में जगह क्‍यों नहीं दी। उन्‍होंने कहा कि वह अपने राज्‍य टीम के लिए 5 या 6 नंबर पर बल्‍लेबाजी करते हैं। अगर आप उच्‍च क्‍वालिटी की पेस अटैक के सामने उनका रिकॉर्ड देखेंगे तो पाएंगे कि वह अच्‍छा नहीं है।

यह भी पढ़ें

होल्‍डर ने सुपर ओवर में लुटाए 30 रन, वर्ल्‍ड कप से लगभग बाहर हुई वेस्टइंडीज



बोले- इस तरह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकते हैं सरफराज

हॉग ने आगे कहा कि उन्‍हें लगता है कि सरफराज खान को लेकर भारतीय सेलेक्‍सटर्स कुछ संकोची रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर सरफराज आईपीएल के अगले सीजन में अपने प्रदर्शन सुधारकर आगे बढ़ते हैं तो वह विश्‍वास के साथ कह सकते हैं कि वह टेस्‍ट स्‍तर पर टीम इंडिया में लंबे समय तक रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्‍तान अहमदाबाद में खेलने को राजी, आज जारी होगा वर्ल्ड कप का शेड्यूल

Hindi News / Sports / Cricket News / सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं चुनने का कारण मोटापा नहीं, दिग्‍गज ने बताई असल वजह

ट्रेंडिंग वीडियो